- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना ने लवर के लिए बर्बाद कर दिया था एक एक्टर का करियर, खुद एक्टर ने बयां किया था दर्द : PHOTOS
करीना ने लवर के लिए बर्बाद कर दिया था एक एक्टर का करियर, खुद एक्टर ने बयां किया था दर्द : PHOTOS
| Published : Sep 21 2019, 01:55 PM IST / Updated: Sep 21 2019, 01:58 PM IST
करीना ने लवर के लिए बर्बाद कर दिया था एक एक्टर का करियर, खुद एक्टर ने बयां किया था दर्द : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
पहले 'गीत' नाम से बनने वाली थी 'जब वी मेट'... बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब से उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा न था' देखी तभी से वो इम्तियाज के फैन हो गए थे। जब वो फिल्म 'जब वी मेट' करना चाहते थे तो उसका नाम 'गीत' था। इस फिल्म के लिए बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक एक्सपेंसिव (महंगी) फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया। उधर करीना भी बाद में इम्तियाज से नहीं मिलीं।
24
6 महीने बाद शुरू हुई फिल्म तो बॉबी की जगह शाहिद : करीब 6 महीने बाद बॉबी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब यह फिल्म 'जब वी मेट' के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के Ex-ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था। बॉबी देओल को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।
34
अजनबी में साथ काम कर चुके करीना और बॉबी : बता दें कि बॉबी देओल और करीना फिल्म 'अजनबी' (2001) में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि 2005 में आई फिल्म 'दोस्ती' में भी दोनों साथ थे, लेकिन इसमें इनका पेयर नहीं था। वहीं करीना आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' में नजर आई थीं। अब वो जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं।
44
इन प्रमुख फिल्मों में काम कर चुकीं करीना : करीना ने अपने 19 साल लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें मुझे कुछ कहना है, अजनबी, कभी खुशी कभी गम, ऐतराज, हलचल, चुप चुपके, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, उड़ता पंजाब और वीरे दि वेडिंग प्रमुख हैं।