- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भाई की शादी के बाद पार्टी में बिना मेकअप दिखीं करीना, एक ही फ्रेम में इन एक्ट्रेस संग आईं नजर
भाई की शादी के बाद पार्टी में बिना मेकअप दिखीं करीना, एक ही फ्रेम में इन एक्ट्रेस संग आईं नजर
मुंबई. करण जौहर ने 5 फरवरी को अपने घर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें काजोल से करीना तक तमाम बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। दरअसल, 5 फरवरी को करण के दोनों जुड़वा बच्चे रूही और यश तीन साल के हो गए। इस मौके पर करण ने एक छोटी सी पार्टी रखी थी। ऐसे में इनके बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना कपूर, सोहा अली खान और एकता कपूर अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं।
16

पार्टी में करीना बिना मेकअप के जीन्स और टी-शर्ट में दिखीं। वहीं, इनके साथ एक ही फ्रेम में ट्विंकल खन्ना और रानी मुखर्जी भी नजर आईं। फोटो में तीनों के बीच एक शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है।
26
इसके साथ ही फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इसमें कोई तीनों एक्ट्रेस के लुक को और उन्हें एक ही फ्रेम में देखकर पसंद कर रहा है तो कोई इनकी सुंदरता को लेकर एक-दूसरे से तुलना कर रहा है।
36
कोई रानी मुखर्जी को सुंदर बता रहा है तो कोई करीना को। इसके साथ ही कई तो करीना की उम्र को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं।
46
बता दें, हाल ही में करीना की बुआ के बेटे अरमान जैन की शादी हुई है। इसमें करीना का देसी और ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला था।
56
बेटी रूही से बर्थडे केक कटवाते करण जौहर।
66
बता दें, करण जौहर के बच्चे रूही और यश का जन्म सरोगेसी की मदद से 7 फरवरी, 2017 को हुआ था। ये दोनों ही बच्चे बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं और स्टार किड्स के दोस्त हैं
Latest Videos