- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इस डर की वजह से प्रेग्नेंट करीना कपूर को अपने आलीशान घर में ही करना पड़ा ये अहम काम
तो इस डर की वजह से प्रेग्नेंट करीना कपूर को अपने आलीशान घर में ही करना पड़ा ये अहम काम
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करीना ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। हालांकि, कोरोना के डर की वजह से उन्होंने ये शूट अपने आलीशान घर में किया।
यह फोटोशूट इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना वायरस को देखते हुए करीना की ये सारी फोटोज उनके पति सैफ अली खान ने खुद ली हैं।
यही नहीं इस फोटोशूट के लिए करीना कपूर ने सैफ अली खान की ही शर्ट पहन थी।
करीना ने इस शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। सभी फोटोज में बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है।
फोटोज शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- I love love love Saif... ❤️ for lending me his shirts and for his photography skills 🤣🤷🏻♀️.
फोटोशूट में करीना का आलीशान घर भी देखने को मिल रहा है।
कभी वे कम्प्यूटर टेबल पर तो कभी बुक शेल्फ के सामने रखी मेज पर बैठकर फोटोज क्लिक करवाती दिख रही है।
करीना का कोई फोटोशूट लंबे समय के बाद आया है। दरअसल, कोरोना के चलते करीना लंबे समय से सैफ और बेटे तैमूर के साथ घर में ही रह रही हैं।