- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- TV पर मेघनाद वध देख गुस्से से लाल हो गए लक्ष्मण, फोटो देख लोग बोले चेहरे पर आज भी वही भाव हैं
TV पर मेघनाद वध देख गुस्से से लाल हो गए लक्ष्मण, फोटो देख लोग बोले चेहरे पर आज भी वही भाव हैं
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत लोगों को काफी पसंद आ रही है। जब से दूरदर्शन पर इन सीरियल्स का दोबारा प्रसारण शुरू हुआ है, तभी से चैनल की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं, आम दर्शकों के साथ ही सीरियल के मुख्य कलाकार भी रामायण को मिस नहीं कर रहे हैं। रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मेघनाद वध देखते नजर आ रहे हैं। टीवी पर मेघनाद वध देखते वक्त लक्ष्मण यानी सुनील लहरी का चेहरा गुस्से में तमतमाया हुआ लग रहा है। मेघनाद को देखकर सुनील लहरी गुस्से से लाल हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
टीवी पर मेघनाद वध देखते वक्त लक्ष्मण यानी सुनील लहरी का चेहरा गुस्से में तमतमाया हुआ लग रहा है। मेघनाद को देखकर सुनील लहरी गुस्से में लाल हो गए।
फोटो शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा- ‘मेघनाद वध देख रहा हूं।’ सुनील लहरी की इस फोटो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामायण की शूटिंग के दौरान वो कितने गुस्से में रहते होंगे।
बता दें कि इससे पहले रावण का किरदार निभा चुके 82 साल के अरविंद त्रिवेदी भी अपने घर में रामायण देखते नजर आए थे। उनकी जो फोटो सामने आई थी, उसमें अरविंद त्रिवेदी सीता हरण का प्रसंग देखते नजर आए थे।
अरविंद त्रिवेदी रामायण के उस सीन को देखकर काफी भावुक हो जाते हैं, जब रावण सीता का हरण कर उन्हें अपने पुष्पक विमान से लंका की ओर ले जाता है। इस दौरान अरविंद त्रिवेदी ने सीता को देखकर चेहरे पर मायूसी के साथ हाथ जोड़ लिए थे।
अरविंद त्रिवेदी ने रावण के रोल से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा था- मेरी इच्छा केवट बनने की थी। हालांकि रामानंद सागर इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने को कहा। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी। इसके बाद थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया।
अरविंद ने कहा था- जब मैं स्क्रिप्ट वापस देकर जाने लगा तो रामानंद सागर ने रोककर बोला कि उन्हें अपना लंकेश मिल गया। उनकी इस बात को सुनकर मैं हैरान हो गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने कोई डायलॉग ही नहीं पढ़ा था।?
अरविंद त्रिवेदी ने बताा था कि जब मैंने रामानंद सागर से कहा कि मैंने कोई डायलॉग ही नहीं पढ़ा। जवाब में उन्होंने कहा- वो मेरी चाल ढाल देखकर समझ गए थे कि वही उनके रावण बनने योग्य है। उन्हें रामायण के लिए ऐसा रावण चाहिए जिसमें बुद्धि-बल हो और मुख पर तेज हो।
बता दें कि लॉकडाउन के बीच ‘रामायण’ ने TRP के मामले में पिछले पांच सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बार्क (Broadcasting Audience Research Council) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एपिसोड की रेटिंग 3.4%, थी, जिसके बाद चौथे एपिसोड तक इस शो की रेटिंग 5.2% तक पहुंच गई है।
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 80-90 के दशक के सुपरहिट शोज दोबारा प्रसारित किए जा रहे हैं। इस दौरान रामायण के अलावा महाभारत, चाणक्य, देख भाई देख, ऑफिस ऑफिस, श्रीमान श्रीमती, ब्योमकेश बक्शी और शक्तिमान जैसे शो दर्शकों को दिखाए जा रहे हैं।
रामायण में राम-सीता के किरदार में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया।