- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गया था Mahabharat का एक्टर, परिवार ने भी छोड़ दिया था अकेला
आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गया था Mahabharat का एक्टर, परिवार ने भी छोड़ दिया था अकेला
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास खाना खाने और अपनी दवाईयां खरीदने के भी पैसे नहीं थे। उनको कुछ साल पहले बीमार होने पर लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर वो अपना बिल भी नहीं भर सके थे।
बताया जाता है कि उन्होंने लुधियाना में अपना एक एक्टिंग स्कूल खोला था, जो नहीं चल सका और इसमें उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ। पैसों की कमी के चलते उनकी पत्नी उन्हें तलाक देकर बेटे के साथ अमेरिका जाकर बस गई।
खबरों की मानें तो उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि दवाओं के बिल चुकाने तक के पैसे भी नहीं बचे थे। बाद में लुधियाना के ही एक सोशल ऑर्गनाइजेशन ने उनकी मदद की थी।
पंजाबी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहलाने वाले सतीश गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे। वे FTII पुणे से ग्रैजुएट हैं और वो जया बच्चन और डैनी के बैचमेट रहे हैं।
पॉपुलर फिल्म 'कर्मा' में नजर आए सतीश लंबे समय से बिस्तर पर थे और कोई अपना उनकी सुध लेने वाला भी नहीं था।
उन्होंने करीब 300 से ज्यादा पंजाबी-हिंदी फिल्मों में काम किया था।
वे देवानंद, दिलीप कुमार, शाहरुख खान संग भी काम कर चुके हैं। पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान के लिए उनको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है।
उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र देव का रोल किया था। वे आंटी नंबर 1, याराना, जंजीर, खेल, राम लखन, कर्मा, खूनी महल, इल्जाम आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने रामानंद सागर के टीवी शो विक्रम बेताल में भी काम किया है।
फिल्म कर्मा के एक सीन में नूतन के साथ सतीश। इस फिल्म में उन्होंने नूतन और दिलीप कुमार के बड़े बेटे का रोल प्ले किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो रोल ही था।