- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब शाहरुख के साथ इस गाने की शूटिंग कर रही थीं मलाइका तो बहने लगा था कमर से खून, किया था खुलासा
जब शाहरुख के साथ इस गाने की शूटिंग कर रही थीं मलाइका तो बहने लगा था कमर से खून, किया था खुलासा
मुंबई. मलाइका अरोड़ा फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उन्हें अपने करियर में नेम और फेम साल 1998 में आई मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से मिली थी। दरअसल, इसमें उन्होंने शाहरुख के साथ एक गाना 'छैया-छैया' शूट किया था। उनके इस गाने को लोगों से भरपूर प्यार मिला था। इस सॉन्ग मे मलाइका को सफलता की अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

लेकिन, मलाइका अरोड़ा के लिए इस गाने को शूट करना आसान नहीं था। इस गाने की शूटिंग चलती ट्रेन पर की गई थी। ऐसे में सुरक्षा कारणों से ये एक बेहद चैलेंजिंग रोल था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि गाने को फिल्माने के दौरान वह घायल हो गई थीं।
उन्होंने बताया था कि डांस के दौरान उनके कमर से खून निकलने लगा था। एक रियालिटी डांस शो पर मलाइका ने कहा था कि 'छैया-छैया' गाने के दौरान वो कई बार गिर गई थीं। वो तेज हवाओं की वजह से कभी दाएं तो कभी बाएं झुक जाती थीं।
इसकी वजह से टीम ने मलाइका को घाघरे के सहारे उन्हें ट्रेन से बांध दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था कि उनका संतुलन बना रहे और वो ट्रेन की गति के साथ तालमेल बिठा सकें।
मलाइका आगे बताती हैं कि दुर्भाग्यवश जब उन्होंने रस्सी खोली तो देखा कि उन्होंने कमर पर कटने से कई निशान पड़ गए थे और खून निकल रहा था। इसके बाद उन्हें देख सभी लोग परेशान हो गए थे।
गुलजार द्वारा लिखित और ए. आर रहमान द्वारा कंपोज्ड 'छैया-छैया' गाने से मलाइका को बॉलीवुड में काफी शोहरत मिली थी। बता दें, इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान भी घायल हो गए थे।
शाहरुख चलती ट्रेन से गिर गए थे, जिसके कारण उनकी कमर और कंधे पर काफी चोट लग गई थी। बहरहाल, इस गाने में डायरेक्टर की पहली पसंद शिल्पा शिरोड़कर थीं, लेकिन उनका वजह ज्यादा बढ़ गया था। इसके चलते मलाइका को कास्ट किया गया था।