- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अरबाज खान से तलाक लेने के बाद इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थी 46 साल की मलाइका अरोड़ा, Photos
अरबाज खान से तलाक लेने के बाद इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थी 46 साल की मलाइका अरोड़ा, Photos
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोग दहशत में है। रोज कईयों की जान जा रही है। भारत में इस महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित किया गया था। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से, थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 46 साल की मलाइका अरोड़ा के अपार्टमेंट की फोटोज वायरल हो रही है। आज आपको दिखाते हैं कि अंदर से कैसा दिखता है मलाइका का ड्रीम होम।
18

बता दें कि अरबाज खान से 2016 में तलाक लेने के बाद मलाइका उनका बांद्रा वाला घर छोड़कर अपने घर में शिफ्ट हो गई थीं, जो उन्होंने खुद खरीद कर रखा था। यहां वे अपने 19 साल के बेटे अरहान के साथ रहती हैं।
28
उन्होंने अपने घर की दीवारों और सिलिंग को लाइट कलर से सजाया है।
38
उन्होंने अपने डाइनिंग हॉल को भी बेहतरीन तरीके से सजाया है।
48
उनके घर का लिविंग एरिया, जहां उन्होंने अपनी पसंद का फर्नीचर लगाया है।
58
लॉकडाउन मलाइका किचन में खुद ही काम कर रही हैं।
68
बालकनी में बैठकर बहार का नजारा देखती मलाइका।
78
मलाइका अपने घर को जितना अंदर से खूबसूरत रखती है, उतनी है बाहर से भी सजा कर रखती हैं।
88
मलाइका त्यौहारों पर अपने घर की एंट्रेंस को बेहद खास तरीके से सजाना पसंद करती हैं।
Latest Videos