- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका ने जैसे ही खोला कार का गेट तो पैसे मांगने लगी बुजुर्ग महिला, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे की मदद
मलाइका ने जैसे ही खोला कार का गेट तो पैसे मांगने लगी बुजुर्ग महिला, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे की मदद
मुंबई। कोरोना महामारी के बीच अब धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स अपने काम से यहां-वहां आने-जाने लगे हैं। रविवार को मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता, जीजा शकील लड़ाक और उनके बच्चों के साथ नजर आईं। दरअसल, मलाइका पूरी फैमिली के साथ अपने पेरेंट्स से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे मलाइका जैसे ही अपनी कार से उतर रही थीं तो एक गरीब और बुजुर्ग महिला उनके पास पहुंची।

मलाइका ने जैसे ही कार का दरवाजा खोला तो वो गरीब महिला उनसे पैसे मांगने लगी। इस पर मलाइका का भी दिल पसीज गया। मलाइका ने फौरन 500 का नोट निकाला और उस बुजुर्ग औरत को दिए।
इसके बाद वो गरीब महिला मलाइका को दुआएं देने लगी तो उन्होंने भी हाथ जोड़कर उसे प्रणाम किया। इसके बाद वो महिला वहां से चली गई। हालांकि ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया।
बता दें कि मलाइका के पेरेंट्स बांद्रा में रहते हैं। मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली कैथोलिक हैं, जबकि उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी मूल के हैं।
मलाइका ने अरबाज खान से शादी की थी लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। अरबाज से मलाइका का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है।
वहीं मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने बिजनेसमैन शकील लड़ाक से शादी की है। उन्होंने 2009 में शकील से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम अजान और छोटे का रयान है।
अमृता अरोड़ा भी फिल्मी दुनिया से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कितने दूर कितने पास, आवारा पागल दीवाना, जमीन, शर्त, गर्लफ्रेंड, रक्त, फाइट क्लब, हे बेबी, स्पीड, राख, गोलमाल रिटर्न्स और कमबख्त इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।
बहन अमृता, जीजा शकील और उनके बच्चों के साथ मलाइका अरोड़ा।