- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- टाइट ड्रेस, चप्पल और बिना मेकअप घूमने निकली मलाइका अरोड़ा, कपड़े देख लोग बोले- कुछ ढंग का पहन लेती
टाइट ड्रेस, चप्पल और बिना मेकअप घूमने निकली मलाइका अरोड़ा, कपड़े देख लोग बोले- कुछ ढंग का पहन लेती
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में उन्होंने हल्के नीले रंग की कसी हुई ड्रेस पहन रखी थी। वे चप्पल पहने और बिना मेकअप नजर आई। उनको देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ ढंग के कपड़े ही पहन लेती। एक ने लिखा- ये हर इस तरह के कपड़े ही क्यों पहनती है।
एक ने मलाइका पर कमेंट करते हुए लिखा- इससे अच्छी तो अरबाज खान की गर्लफ्रेंड है। एक ने तो मलाइका को बॉलीवुड की वर्स्ट एक्ट्रेस तक कह दिया।
नीतू सिंह अपने नए घर में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम का मुआयना करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने काले रंग का टॉप और जीन्स पहन रखी थी।
अरबाज खान गर्लफ्रेंड के साथ अपने शो पिंच के लॉन्च मौके पर नजर आए। इस दौरान दोनों मस्ती के मूड में भी दिखे।
जॉन अब्राहम काले रंग की हुड जैकट पहने जिम के बाहर नजर आए। इस दौरान वे कापी खुश नजर आ रहे थे।
रितेश देशमुख पत्नी के साथ जिम के बाहर नजर आए। दोनों ने ही कैमरामैन को पोज दिए।
तमन्ना भाटिया गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।
कार्तिक आर्यन अंधेरी में एक डांस क्लास के बाहर नजर आए।
अमायरा दस्तूर बांद्रा में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी।
सई मांजरेकर अपने डॉग के साथ क्लिनिक के बार नजर आई।