- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिना मेकअप, चप्पल और ढीलेढाले कपड़े पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, हालत देख लोगों ने पूछ डाला 1 सवाल
बिना मेकअप, चप्पल और ढीलेढाले कपड़े पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, हालत देख लोगों ने पूछ डाला 1 सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
मलाइका अरोड़ा की सामने आई फोटोज को देखकर एक शख्स ने सवाल पूछा- अर्जुन की निकर डाल रखी है। एक ने लिखा- ये हमेशा काम वाली बाई क्यों बनी रहती है। तो एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ये किसका निकर पहन आई। इसी तरह एक बोला- आज तो मलाइका ने अर्जुन कपूर के शॉर्ट्स पहने है।
इसी तरह एक शख्स ने सवाल करते हुए पूछा- आखिर इसने अर्जुन कपूर के शॉर्ट्स क्यों पहने है। एक तो मलाइका को पहचान ही नहीं पाया और पूछ लिया- कौन है ये आंटी। एक ने कहा- इसकी लाइप में वॉक के अलावा भी कुछ है।
सोहा अली खान बेटी इनाया नौमी के साथ बांद्रा में नजर आई। जैसे ही फोटोग्राफर्स ने फोटोज क्लिक करना शुरू किए इनाया ने हाथ से इशारा कर फोटोज न लेने को कहा।
ऋतिक रोशन फिल्म राइटर और डायरेक्टर के साथ जुहू में नजर आए। दोनों किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करने को लेकर मिले थे।
डबिंग स्टूडियो पहुंचे रणबीर कपूर कैमरामैन को देखकर अचानक नाराज हो गए। बता दें कि रणबीर इन दिनों कुछ प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं।
वरुण धवन हैरान परेशान जिम के बाहर नजर आए। उन्होंने सफेद-लाल की रंग जैकेट पहन रखी थी। सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
सिंगर मीका सिंह एयरपोर्ट पर नजर आए। फैन्स उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने को लेकर क्रेजी नजर आए। उन्होंने इस दौरान काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी।
मनारा चोपड़ा एयरपोर्ट पर नजर आई। काले-सफेद रंग की चेक की फ्रॉक पहने वे काफी खुश नजर आई। उन्होंने बकायदा मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।