- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पीकर सीधे घर आए, कोई भी चीन से लड़ने ना जाए, शराब की दुकान खोलने पर गुस्साए एक्टर ने निकाली भड़ास
पीकर सीधे घर आए, कोई भी चीन से लड़ने ना जाए, शराब की दुकान खोलने पर गुस्साए एक्टर ने निकाली भड़ास
मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई हैं, लेकिन ये सभी छूटें इस आधार पर तय होंगी कि आपका जिला किस जोन में आता है। साथ ही लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब और पान की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। सरकार के इस फैसले पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी सताई है। सेलेब्स में से किसी ट्वीट तो किसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात कहते हुए गुस्सा निकाला है। परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील- कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जाएं। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा।'
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 सोमवार से लागू हो गया। इस बीच गृह मंत्रायल ने देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी गई है। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी थी लेकिन पहले ही दिन देश के तमाम शराब के ठेके पर इसकी धज्जियां उठाई गईं। कई इलाकों में तो भगदड़ तक मच गई।
वहीं, मलाइका अरोड़ा ने भड़ास निकाली है। मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गईं और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं, ये बहुत ही खराब आइडिया है। इससे घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल ही खराब होगा।'
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी शराब के लिए लोगों की ऐसी मारामारी पर गुस्सा जताया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ये लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग। शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये।
टीवी एक्टर करण वाही ने ट्वीट किया- सरकार से अनुरोध है कि कृपया शराब की दुकानों को बंद करें क्योंकि यह लोगों के लिए वास्तविक रूप से खतरनाक है और विशेष रूप से उनकी निगरानी करने वाली पुलिस के लिए है। अगर जरूरत पड़ी तो होम डिलीवरी की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं लेकिन यह वास्तव में बुरा है।
जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा- लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी नतीजे सामने आएंगे। किसी भी मामले में आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं ऐसे वक्त में शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।
जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपनी बात रखी है। अश्विनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- लॉकडाउन के चलते घरों में घरेलू हिंसा भी जारी है। ऐसे में शराब की दुकानों को खोलना उन लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा, जो इसे शांति के साथ संभाल सकते हैं। इसके चलते औरतों और बच्चों की आंखों में आंसू होंगे, जो पुरुषों के बुरे बर्ताव को सहन करेंगे। अश्विनी अय्यर तिवारी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।