- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 20 साल में इतनी बदल गई 'मोहब्बतें' की 'किरण', 12 साल पहले इनसे की शादी, एक्टिंग छोड़ कर रही ये काम
20 साल में इतनी बदल गई 'मोहब्बतें' की 'किरण', 12 साल पहले इनसे की शादी, एक्टिंग छोड़ कर रही ये काम
मुंबई. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और जिम्मी शेरगिल स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मूवी को 27 अक्टूबर, 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके 20 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के बारे में बता रहे हैं और उनके लुक के बारे में बता रहे हैं, वो इतने सालों में कितनी बदल गई हैं और क्या कर रही हैं। प्रीति निरमा साबुन के ऐड में कर चुकी हैं काम...

मुंबई के एक सिंधी परिवार में जन्मीं प्रीति पहली बार राजश्री प्रोडक्शन के म्यूजिक एलबम 'ये है प्रेम' में एक्टर अब्बास के साथ नजर आई थीं। इसके गाने 'छुई मुई सी तुम लगती हो' और 'कुड़ी जंच गई 'काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद प्रीति निरमा साबुन और कुछ दूसरे ऐड में भी नजर आईं। हालांकि फिल्मों में ज्यादा कामयाबी न मिलने की वजह से प्रीति ने घर बसाने का फैसला किया।
प्रीति ने 23 मार्च, 2008 को मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास से शादी कर ली। 11 अप्रैल, 2011 को प्रीति ने अपने पहले बेटे जयवीर को जन्म दिया। करीब पांच साल बाद 27 सितंबर, 2016 को प्रीति दोबारा मां बनीं और बेटे देव को जन्म दिया।
प्रीति अब फैमिली के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं और बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। प्रवीण से पहले प्रीति ने फिल्मेमेकर फिरोज नाडियाडवाला के भाई मुश्ताक से इंगेजमेंट की थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही ये सगाई टूट गई और दोनों पक्षों ने इस मामले में कोई कम्पलेंट नहीं की।
फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' में साथ काम कर चुके आफताब शिवदासानी के साथ भी प्रीति के अफेयर की खबरें आई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों की अफवाह बताते हुए अफताब के साथ अफेयर की खबर से इनकार कर दिया था।
प्रीति ने फिल्मी दुनिया में 1999 में आई मलयालम मूवी 'मझाविल्लु' से कदम रखा था। इसमें उनके साथ एक्टर कुंचाको बोवन ने काम किया। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'थम्मुडु' में भी काम किया।
प्रीति ने 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद प्रीति ने 2002 में 'आवारा पागल दीवाना' और 'वाह तेरा क्या कहना' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, फिल्म में दूसरे बड़े एक्टर्स के सामने प्रीति के रोल को कुछ खास तवज्जो नहीं मिली।
प्रीति ने 2005 में आई फिल्म 'चाहत: एक नशा' में काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए। इसमें उनके अपोजिट एक्टर आर्यन वैद्य ने काम किया था। फिल्म में प्रीति ने रश्मि जेटली का किरदार प्ले किया था। हालांकि, बोल्ड सीन्स के बावजूद फिल्म को खास सफलता नहीं मिली।
प्रीति झंगियानी ने 'बाज', 'एलओसी कारगिल', 'आन', 'ओमकारा' जैसी कुछ और फिल्में कीं, हालांकि इनमें भी उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला। वैसे, प्रीति ने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, उर्दू और बंगाली फिल्में शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।