- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां के पीछे पीछे मुकेश अंबानी, कोकिला बेन के जन्मदिन पर दोनों बहुएं नीता टीना दिखीं साथ
मां के पीछे पीछे मुकेश अंबानी, कोकिला बेन के जन्मदिन पर दोनों बहुएं नीता टीना दिखीं साथ
मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन 84 साल की हो गई हैं। मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया था। इस मौके पर मुकेश अंबानी व्हाइट कलर के पजामा-कुर्ता में मां के पीछे-पीछे चलते नजर आए। वहीं, सास के जन्मदिन के मौके पर दोनों बहुए नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। इस मौके पर कोकिला बेन की बेटी-दामाद और पोता अनंत अंबानी भी मौजूद था।
111

कोकिला बेन के जन्मदिन से जुड़े फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें पूरा अंबानी परिवार एक साथ पूजा और आरती करता नजर आ रहा है।
211
इस मौके पर कोकिला बेन की बड़ी बहू नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आई। नीता ने इस मौके पर रेड-गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ईयरिंग्स, बालों में गजरा लगा रखा था। नीता का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत दिखा।
311
411
वहीं, छोटी बहू टीना अंबानी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और उन्होंने अपने बाल खुले कर रखे थे।
511
बता दें कि कोकिला बेन के जन्मदिन के सात दिन पहले से ही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया था। आखिरी दिन यानी कोकिला बेन के जन्मदिन पर अंबानी परिवार ने मिलकर आरती की।
611
कोकिला बेन के जन्मदिन पर एक साथ पूजा- अर्चना करता अंबानी परिवार।
711
अंबानी परिवार ने मां कोकिला बेन के जन्मदिन पर श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया।
811
सास को जन्मदिन की बधाई लेते हुए बहू टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी। उन्होंने फोटोज के साथ मैसेज लिखा- Mummy, you are an inspiration for us all, each and every day, in myriad ways. Thank you for being who you are. Happy birthday!.
911
टीना अंबानी ने सास के साथ शेयर की अपनी फैमिली की फोटो।
1011
बड़ी नीता अंबानी के साथ कोकिला बेन।
1111
कोकिला बेन के साथ नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos