- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ बजाई घंटी, प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में रहकर किया पीएम का सपोर्ट
मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ बजाई घंटी, प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में रहकर किया पीएम का सपोर्ट
मुंबई. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर के लोगों के साथ सेलिब्रिटिज ने भी एकजुटता दिखाई और इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे मेडिकल टीमों की हैसला अफजाई की। जनता कर्फ्यू के दिन रविवार की शाम पांच बजे रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भी घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ लगातार लड़ रहे डॉक्टर और अन्य लोगों का धन्यवाद किया। उनके साथ पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिला बेन, बेटा आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता साथ थे। अंबानी परिवार का घंटी बजाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
113

विदेश में रहकर प्रियंका चोपड़ा ने हिंदुस्तानी होने का पूरा फर्जी निभाया। उन्होंने भी ठीक 5 बजे अपने घर से बाहर निकलकर ताली बजाई। वहीं, एक्ट्रेस और मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ ताली, घंटी और ढोल बजाकर सपोर्ट किया।
213
बोनी कपूर ने बेटी के साथ मिलकर बजाया घंटा। ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार ने बजाई थाली।
313
हेमो मालिनी ने बेटी और दामाद के साथ मिलकर बाजाई थाली, घंटी।
413
तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य के साथ मिलकर थाली और ताली बजााई।
513
अनिल कपूर और हिमेश रेशमिया ने पत्नी के साथ मिलकर थाली बजाई।
613
कंगना रनोट ने फैमिली के साथ मिलकर ताली बजाई।
713
अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मिलकर ताली और घंटी बजाई।
813
कपिल शर्मा बेटी को गोद में लेकर घंटी बजाई तो बिपाशा बसु ने पति के साथ थाली बजाई।
913
वरुण धवन ने फैमिली के साथ घर की बालकनी में खड़े होकर ताली, थाली और घंटी बजाई।
1013
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बेटे विआन के साथ मिलकर ताली बजाई।
1113
बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ मिलकर घल की खड़ी पर खड़े होकर ताली बजाई।
1213
करिश्मा कपूर ने ताली तो जाह्नवी कपूर ने थाली बजाई।
1313
करन जौहर ने बच्चों के साथ मिलकर थाली बजाई।
Latest Videos