- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 60 साल की एक्ट्रेस ने पहले कटाए बाल फिर गूगल से की गुजारिश, अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो
60 साल की एक्ट्रेस ने पहले कटाए बाल फिर गूगल से की गुजारिश, अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो
| Published : Jan 29 2020, 08:07 PM IST / Updated: Jan 30 2020, 11:30 AM IST
60 साल की एक्ट्रेस ने पहले कटाए बाल फिर गूगल से की गुजारिश, अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
एक शख्स ने नीना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- आप मस्त दिख रही हो मैडम। वहीं एक और शख्स बोला- यू लुक फैब्युलस। नीना के इस लुक को कोई स्टनिंग तो कोई गॉर्जियस बता रहा है।
26
बता दें कि कुछ दिनों पहले नीना गुप्ता ने कहा था कि उन्हें आज भी एक चीज का बेहद अफसोस है। दरअसल, उन्होंने 32 साल पहले बिना शादी किए ही एक बेटी को जन्म दिया था। ये तब की बात है जब वे 29 साल की थी और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने अपनी इसी गलती को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने कहा- मुझे उस समय शादी के बिना बच्चे के बारे में नहीं सोचना चाहिए था।
36
मसाबा नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। 2 नवंबर, 1988 को मसाबा का जन्म हुआ था। नीना और विवियन रिलेशनशिप में रहे थे मगर दोनों ने कभी शादी नहीं की।
46
नीना उम्र और एक्टिंग को लेकर बयानों के चलते भी सुर्खियों में रही हैं। तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने कहा था- कम से कम हमारी उम्र के रोल तो हमें करने दो।
56
पिछले कुछ समय में नीना गुप्ता मुल्क, बधाई हो और पंगा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। नीना जल्द ही शुभ मंगल ज्यादा सावधान के अलावा 1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म 83 में कैमियो करती नजर आएंगी।
66
नीना गुप्ता। दूसरी ओर नीना की बेटी मसाबा और दामाद मधु मंतेना।