- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटी के हाथों में हाथ डाले अपने ही स्कूल फंक्शन में पहुंची नीता अंबानी, करिश्मा, विद्या भी दिखीं
बेटी के हाथों में हाथ डाले अपने ही स्कूल फंक्शन में पहुंची नीता अंबानी, करिश्मा, विद्या भी दिखीं
मुंबई. इन दिनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन चल रहा है। फंक्शन के दूसरे दिन शनिवार को भी कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे। नीता अंबानी अपने ही स्कूल के फंक्शन में बेटी ईशा अंबानी के हाथों में हाथ डालकर पहुंची। मां-बेटी दोनों ही बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थी। वहीं, करिश्मा कपूर बेटी समायरा के साथ नजर आईं। करिश्मा की बेटी समायरा अपनी फ्रेंड के साथ मस्ती के मूड में नजर आईं। लारा दत्ता बेटी की परफॉर्मेंस देखने पति महेश भूपति के साथ पहुंची। लारा ने पति के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
| Updated : Dec 26 2019, 09:56 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
ऐश्वर्या राय फंक्शन के दूसरे दिन भी बेटी आराध्या के साथ पहुंची। बेटी को स्कूल के अंदर छोड़ने के बाद वे पति अभिषेक बच्चन को लेने बाहर आईं। ऐश्वर्या को बेटी की परफॉर्मेंस देखने की इतनी जल्दी थी कि अभिषेक को पत्नी के कदम से कदम मिलाने के लिए तेज चलना पड़ा।
27
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
37
बेटे की परफॉर्मेंस देखने स्कूल पहुंची करिश्मा कपूर।
47
बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय।
57
पति महेश भूपति के साथ पोज देती लारा दत्ता।
67
स्कूल फंक्शन अडेंट करने पहुंची विद्या बालन।
77
फ्रेंड के साथ करिश्मा की बेटी समायरा।