- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- संजीव कुमार ने एक बच्चे की मां बन चुकीं नूतन को लेकर उड़ाई थी ऐसी अफवाह, एक्ट्रेस ने सेट पर जड़ दिया था तमाचा
संजीव कुमार ने एक बच्चे की मां बन चुकीं नूतन को लेकर उड़ाई थी ऐसी अफवाह, एक्ट्रेस ने सेट पर जड़ दिया था तमाचा
एंटरटेनमेंट डेस्क. नूतन एक ऐसी अदाकारा जो ना सिर्फ खूबसूरत थी, बल्कि एक्टिंग में भी महारात हासिल की हुई थी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली नूतन की आज 86वीं जयंती है। 4 जून 1936 को मुंबई में पैदा हुई अदाकारा की मौत कैंसर से हुई। 54 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री के जयंती पर आइए जानते हैं उनके जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

नूतन ने अपने करियर की शुरुआत अपनी मां की फिल्म बेटी से की जो 1950 में आई थी।1955 में आई फिल्म सीमा से उनकी पहचान बनी। इसके बाद वो एक से बढ़कर एक मूवी की। हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया। देवानंद, सुनील दत्त,राजकुमार संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
नूतन के खून में ही एक्टिंग थी। फिल्म निर्देशक कुमारसेन सामर्थ और एक्ट्रेस शोभना सामर्थ के घर नूतन पैदा हुईं। उनकी एक बहन तनूजा हैं। नूतन और तनूजा ने अपनी मां की तरह एक्टिंग में करियर बनाया और दोनों को सफलता की सीढ़ी चढ़ीं।
नूतन अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीतीं। एक्ट्रेस के काम में इतना दम था कि उनके जाने के बाद जब फोर्ब्स ने साल 2013 में भारतीय सिनेमा जगत की 25 सबसे सफल एक्टिंग परफॉर्मेंस की लिस्ट बनाई। उसमें नूतन का नाम भी शामिल था। वहीं रेडिफ डॉट कॉम ने महान अभिनेत्रियों की लिस्ट में नूतन को तीसरे नंबर पर रखा।
नूतन की जोड़ी देव आनंद के साथ खूब हिट रही थी। दोनों ने साथ में 'पेइंग गेस्ट', 'मंजिल' और 'तेरे घर के सामने' जैसी हिट फिल्में दीं। पर्सनल लाइल की बात करें तो नूतन के अफेयर के चर्चे शम्मी कपूर के साथ रहे। शम्मी कपूर नूतन को पसंद करते थे। लेकिन यह प्यार शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।
नूतन 1959 में नेवी ऑफिसर रजनीश बहल के साथ शादी की। उनका बेटा मोहनीश बहल हुए। शादी के बाद हालांकि नूतन ने फिल्में करने से इंकार किया था। लेकिन उन्हें एक से बढ़कर एक रोल मिल रहे थे इसलिए वो फिर से पर्दे पर वासी की।
नूतन ने एक इंटरव्यू में संजीव कुमार से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। 1969 में नूतन संजीव कुमार के साथ देवी मूवी कर रही थी। इस दौरान जब वो सेट पर पहुंची तो उनकी नजर मैगजीन पर पड़ी। जिसमें उनके और संजीव कुमार के अफेयर के बारे में लिखा था। ये देखकर नूतन को गुस्सा आया। एक बच्चे की मां बन चुकी अदाकारा को जब ये पता चला कि खुद संजीव कुमार ने ये अफवाह खुद फैलाई है तो उनका पारा और गर्म हो गया। वो सेट पर ही संजीव कुमार को जोरदार तमाचा जड़ दिया था।
कैंसर ने नूतन जैसी बेहतरीन अदाकारा को हमसे छिन लिया। लेकिन उनके बेटे मोहनीश बहल ने बताया कि कैंसर में भी उनकी मां काफी पॉजिटिव रहती थी। बीमारी के दौरान भी हमें हौसला देती रहती थी। मां के जाने के बाद मोहनीश उनकी फिल्में नहीं देखते हैं। उनका कहना है कि वो मूवी देखकर उन्हें मिस करेंगे इसलिए वो इससे दूर रहते हैं।
और पढ़ें:
रिलीज होते ही कमल हासन की Vikram हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म से HDप्रिंट लोग कर रहे डाउनलोड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।