- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादीशुदा जिंदगी को खतरे में देख आगबबूला हो जब काजोल की मौसी ने जड़ दिया था इस एक्टर को थप्पड़
शादीशुदा जिंदगी को खतरे में देख आगबबूला हो जब काजोल की मौसी ने जड़ दिया था इस एक्टर को थप्पड़
मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नूतन (nutan) का आज यानी 21 फरवरी को 30वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1991 में मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में हुआ था। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली नूतन रिश्ते में काजोल में मौसी लगती है। नूतन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इस बीच उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया और जीता। इस टाइटल को पाने वालीं वे पहली एक्ट्रेस थीं। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण नूतन अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। इस वजह से उनका भी मन फिल्मों की ओर हो गया और वो भी एक्ट्रेस बनने के ख्वाब देखने लगीं। 1950 में 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म हमारी बेटी की, जिसे उनकी मां शोभना समर्थ ने बनाया था।

शायद कम ही लोग जानते हैं कि सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी लंबे समय तक नूतन के नाम रहा। नूतन न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ बल्कि कई बार पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रही। बता दें कि नूतन ने 1959 में रजनीश बहल से शादी की। शादी के बाद भी वे फिल्मों में एक्टिव रही।
संजीव कुमार और नूतन के बीच का एक किस्सा मशहूर है कि नूतन ने सबके सामने संजीव को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, नूतन ने उन्हें किसी गलतफहमी की वजह से मारा था। दरअसल हुआ ये था कि नूतन और संजीव कुमार की दोस्ती को अफेयर का नाम दे दिया गया था, जिसकी वजह से नूतन की शादीशुदा जिदंगी में खलबली मच गई थी।
बात उन दिनों की है जब नूतन का नाम फिल्म इंडस्ट्री में फेमस था। उस वक्त संजीव कुमार भी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए थे। नूतन के बारे में एक बात कही जाती थी कि वो अपने को-स्टार्स और सेट पर मौजूद लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थीं। उन्हीं दिनों संजीव कुमार को नूतन के साथ फिल्म 'देवी' (1970) में साइन किया गया था।
शुरुआत में नूतन और संजीव कुमार एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसी दौरान दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग चर्चा का विषय बन गई थी। इसी ट्यूनिंग को कुछ लोगों ने अफेयर का नाम दे दिया। जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। इससे नूतन को काफी परेशानी होती थी और उनका कई बार अपने पति से इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था।
शूटिंग के बीच में मिले वक्त में नूतन ने एक मैगजीन पढ़ी, जिसमें उनके और संजीव के अफेयर के बारे में छपा था। इस रिपोर्ट के पढ़कर नूतन काफी गुस्सा हुईं और सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया। कई लोगों का कहना था कि ऐसा उन्होंने पति के कहने पर किया।
1953 में एक फिल्म बन रही थी शिकवा जिसमें हीरो थे दिलीप कुमार। दुर्भाग्य से ये फिल्म अधूरी रह गई। इसका मलाल नूतन को काफी समय तक रहा कि उस समय के टॉप एक्टर दिलीप कुमार संग वो फिल्म न कर सकीं। फिर जब सुभाष घई फिल्म कर्मा बना रहे थे तो उन्होंने दिलीप कुमार के अपोजिट नूतन को कास्ट किया। तब जाकर नूतन की दिलीप संग काम करने की अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई।
नूतन ने देव आनंद, सुनील दत्त से लेकर राज कपूर, राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया था। नूतन की हिट लिस्ट में अनाड़ी, सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, तेरे घर के सामने, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन, दिल ही तो है, कर्मा, युद्ध, सोने पे सुहागा, मेरी जंग सहित कई फिल्में शामिल हैं।
आपको बता दें कि काजोल की मां तनुजा और नूतन सगी बहने है। इस नाते नूतन रिश्ते में काजोल की मौसी लगती है। वहीं, नूतन का बेटा मोहनीश बहल कई फिल्मों में नजर आ चुके है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।