- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- टेबल पर इतना खाना देख खुद को रोक नहीं पाई मलाइका अरोड़ा, केले के पत्ते पर मां ने परोसे लजीज व्यंजन
टेबल पर इतना खाना देख खुद को रोक नहीं पाई मलाइका अरोड़ा, केले के पत्ते पर मां ने परोसे लजीज व्यंजन
मुंबई. कोरोना की वजह से इस साल ज्यादातर तीज-त्योहार की रंगत फीकी ही नजर आ रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में त्योहार मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां गणेश उत्सव घरों में मनाया जा रहा है वहीं, ओणम फेस्टिवल भी घरों में ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। मलाइका अरोड़ा ने भी मम्मी के घर ओणम मनाया। उनके साथ छोटी बहन अमृता अरोड़ा और उनका परिवार भी था। मलाइका ने मम्मी के घर की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें वे ढेर सारे लजीज व्यंजन से सजी डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाती नजर आ रही है।

मम्मी के घर पहुंची मलाइका को जैसे ही खाने की टेबल पर ढेर सारे व्यजंन दिखे वे खुद को रोक नहीं पाई और खाना शुरू कर दिया। मम्मी ने दोनों बेटी को केले के पत्तों पर खाना खिलाया। मां ने भी दोनों लाड़ली और दामाद के लिए कई सारे टेस्टी व्यजंन तैयार किए थे।
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- "हमारा टेबल सज गया है। अंतत: 5 महीने के बाद हम सभी अपने माता-पिता के घर ओणम के मौके इकट्ठा हुए हैं। धन्यवाद मां इस प्यार के लिए।"
मलाइका ने इन फोटोज के साथ यह भी बताया है कि ओणम के इस स्पेशल दिन पर मां ने उनके लिए क्या-क्या बनाया है। उन्होंने हर डिश का नाम हैशटैग के साथ लिखा है।
अमृता अरोड़ा भी अपने पति और बच्चे के साथ मां के घर पहुंची थीं और उन्होंने भी इस सेलिब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
दोनों बहनों के अलावा मां जॉयस पॉलीकार्प ने भी इस मौके की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा - वह लंबे समय से फैमिली मील को मिस कर रही थीं। घर पर लोगों की भीड़ लगी होती है, लेकिन इस वक्त अपने फ्रेंड्स को काफी मिस कर रही हूं।
उन्होंने लिखा है कि 2 साल बाद उन्होंने ओणम को अपने घर पर सेलिब्रेट किया और केले के पत्तों पर खाना खाना सबके लिए एक अनोखा अनुभव था।
उन्होंने बताया कि बच्चों ने ढेर सारे सवाल किए कि आज इस तरह से खाना क्यों खाते हैं। इस ओणम साद्या में अप्पे, इंजी पुली, कनीमांगा अचार, मांगा अचार, वेदुकपुली नारंगा अचार, चमांती, मोरू मलाकू, काया वराथटू, शरकरा वराटी, पप्पाडम, नेन्द्रन पाजहम, सम्बारम, मट्टा चोरू, सांभर, नेई, ओलन, पुलीसेरी, एवियल, मटांगा एरिसेरी, वेल्लारिका पचाडी जैसे और भी कई व्यंजन शामिल थे।
बता दें कि मलाइका की मां जॉयस अरोड़ा जहां मलयाली कैथलिक हैं, वहीं पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे। जब मलाइका 11 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए और उनका तलाक हो गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।