- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सलमान खान की मां को देख कन्फ्यूज हुए फैन्स, सलमा को कई लोग समझ बैठे भाईजान की सौतेली मां
सलमान खान की मां को देख कन्फ्यूज हुए फैन्स, सलमा को कई लोग समझ बैठे भाईजान की सौतेली मां
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है तभी से सलमान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं। हालांकि, ईद के मौके पर वे अपने मम्मी-पापा यानी सलमा और सलीम खान से मिलने मुंबई गए थे। दोनों से मिलकर वे रात में ही वापस आ गए थे।
सलमान खान की मां सलमा खान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को देख लोग बहुत ज्यादा कम्फ्यूज हो रहे हैं। वे उनकी मां सलमा और सौतेली मां हेलन को लेकर कन्फ्यूजन में है। कुछ कह रहे हैं ये हेलन तो कुछ का कहना है कि ये सलमा है।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे हेलन नहीं सलमान की मां सलमा है। एक ने कमेंट किया हेलन दिख रही है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सलमा खान है हेलन नहीं है। इसी तरह अन्य लोगों ने भी जमककर कमेंट्स किए।
आपको बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी सलमा और दूसरी हेलन है। हालांकि, जब उन्होंने हेलन से शादी करने का फैसला लिया था तो बच्चे इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन बाद में हेलन से सभी के रिश्ते सामान्य हो गए।
सलमान जितना ख्याल अपनी माम सलमा का रखते है उतना ही ध्यान वे अपनी सौतेली मां हेलन का भी रखते हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
सलमान खान ने कभी हेलन को यह अहसास नहीं होने दिया कि वे उनकी सौतेली मां हैं। अरबाज और सोहैल का व्यवहार भी हेलन के साथ बहुत अच्छा है। वहीं, हेलन की बात करें तो वे भी सलमान और उनके भाई-बहनों को सगे बच्चों की तरह ही मानती हैं। बता दें कि हेलन और सलीम की बेटी का नाम अर्पिता है, जिसे उन्होंने गोद लिया था
पूरी फैमिली के साथ सलीम खान, सलमा खान और हेलन।
पेरेंट्स के साथ ही सौतेली मां हेलन से भी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं सलमान खान।