- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मम्मी करीना का हाथ थामे नानी के घर पहुंचे तैमूर, इनको देखते ही भड़के, लात उठाकर की मारने की कोशिश
मम्मी करीना का हाथ थामे नानी के घर पहुंचे तैमूर, इनको देखते ही भड़के, लात उठाकर की मारने की कोशिश
मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में भी करीना घर में आराम करने के बजाए ऐड शूट और चैट शो कर रही है। बीती रात करीना मम्मी बबिता (babita) के घर के बाहर स्पॉट हुई। करीना के सााथ बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) भी था। नानी के घर के बाहर जैसे ही तैमूर कार से उतरा उसने देखा कि फोटोग्राफर्स उसके फोटोज क्लिक कर रहे हैं। ये देख तैमूर चिल्लाते हुए फोटो ना खींचने को बोलते नजर आए, वो कहता है- नो फोटो। इसके बाद तैमूर ने एक बार फिर जोर से फोटोग्राफर्स को यही बात कही। इतना ही तैमूर ने फोटोग्राफर्स को देखकर लात उठाकर मारने की कोशिश भी की। इस दौरान करीना ने बेटे का हाथ पकड़ उन्हें नजरअंदाज करती और कैमरामैन की तरफ स्माइल करती दिखीं।

आपको बता दें कि 20 दिसबंर को तैमूर 4 साल के हो जाएंगे। नानी बबिता के घर बीती रात तैमूर की प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी थी। इस दौरान करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, इनाया नौमी खेमू भी स्पॉट हुए।
मम्मी करीना के साथ नानी बबीता कपूर के घर पहुंचे तैमूर ने इस दौरान वो ग्रे स्वेटशर्ट, ब्लू जींस और व्हाइट शूज पहने हुए थे। वहीं करीना फुल स्लीव्स की ब्लू ड्रेस औप पिंक स्लिपर्स पहने हुए थीं।
कुछ समय पहले सैफ अली खान ने भी एक इंटरव्यू में यह बताया था कि तैमूर को फोटोज खिंचवाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था कि जब भी करीना उनकी फोटो खींचने की कोशिश करती हैं तो वो उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए कहता है- नो फोटोज प्लीज।
फोटोग्राफर्स को देख हाथ हिलाती करीना कपूर। साथ में बेटा तैमूर।
फोटोग्राफर्स को गुस्से में देखता तैमूर अली खान। साथ में मम्मी करीना कपूर।
बेटी इनाया नौमी के साथ सोहा अली खान।
कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ सोहा अली खान।
करिश्मा कपूर और कुणाल खेमू।
सोहा अली खान और करिश्मा कपूर फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए।
पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के सात कुणाल खेमू।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।