- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब प्रियंका चोपड़ा के घरवाले ही इस वजह से करने लगे थे भद्दे कमेंट्स, दुखी मन से सुनाई पूरी कहानी
जब प्रियंका चोपड़ा के घरवाले ही इस वजह से करने लगे थे भद्दे कमेंट्स, दुखी मन से सुनाई पूरी कहानी
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी लाइफ और परिवार से जुड़ी कुछ बातें शेयर कर रही है।

प्रियंका ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और खूब नाम कमाया। बॉलीवुड के अलावा वे हॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब को स्थापित करने में कामयाब रही। मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं प्रियंका ने कई बार अपने स्ट्रगल को लेकर इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने रंग को लेकर बात की, जिसकी वजह से उन्हें काफी ताने सुनने पड़ते थे।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था- उनके सारे कजिन उन्हें काली-काली कहकर चिढ़ाया करते थे। मेरे सारे कजन गोरे थे। केवल मैं ही एक थी, जिसका रंग गेहुंआ था क्योंकि मेरे डैड का रंग गेहुंआ था।
उन्होंने बताया था- मेरा पंजाबी परिवार मुझे काली- काली कहकर बुलाता था। 13 साल की उम्र में गोरे होने की क्रीम लगाकर अपना रंग बदलना चाहती थी।
प्रियंका ने अपने इंटरव्यू में बताया था- मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो मुझे पता था कि मैं सुंदर हूं, लेकिन मुझे फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करना है। फिर आगे मैंने सोचा ये तो गलत है।
हाल ही में प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने कुछ कड़वे अनुभव शेयर किए थे। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्हें किसी का सपोर्ट भी नहीं मिला था। सिर्फ उनकी फैमिली ही उनके सपोर्ट में थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में एक डायरेक्टर ने उनके लिए बहुत ही गंदी बात कही थी। ये बात सुनकर उनके मन में आया कि डायरेक्टर का गला दबा दें।
प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर को दो रीति-रिवाजों से जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी की थी। शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चला। शादी के बाद प्रियंका-निक ने 3 वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किए थे।
आपको बता दें कि शादी के कुछ बाद ही प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबर भी उड़ी थी। दरअसल, प्रियंका, पति के साथ न्यूयॉर्क के एक फैशन शो में शामिल हुईं थीं। इवेंट से जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर कहा जा रहा था कि प्रियंका प्रेग्नेंट है। इन फोटोज में पीसी का बेबी बंप दिख रहा था। फिर मां मधु चोपड़ा ने सफाई दी थी।
प्रियंका ने भी कहा कि वो जल्द ही फैमिली प्लानिंग करना चाहती हैं। उनके लिए परिवार बहुत महत्वपूर्ण है और वो अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहेंगी लेकिन फिलहाल उन्हें इसके लिए सही समय का इंतजार है। इस पूरे साल वो काफी बिजी हैं। उन्होंने कहा- ये एक ऐसी चीज है, जिसे जब होना होगा वो तब होगी। मैं ये करना चाहती हूं और जब भगवान का आर्शीवाद होगा तब ये हो जाएगा।