- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने बड़े हो गए 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी के बच्चे, खूबसूरती में मां को मात देती हैं बेटी
इतने बड़े हो गए 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी के बच्चे, खूबसूरती में मां को मात देती हैं बेटी
मुंबई. फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली मंदाकिनी ( Mandakini) लंबे समय से बॉलीवुड से गायब है। अपने करियर में 48 फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 2002 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म से अमार प्रेम थी। मंदाकिनी ने हिंदी, बांग्ला के अलावा कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, अब खबर है कि वे बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मंदाकिनी के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने बताया है कि वह इस समय कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। वे फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम करने को भी तैयार हैं, मगर बड़ा रोल चाहती हैं। इसी बीच मंदाकिनी की फैमिली फोटो सामने आई है, जिसमें वे तीनों बच्चे और पति के साथ नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके बच्चे काफी बड़े हो गए हैं। दोनों बेटियां तो खूबसूरती में मां को भी मात देती है। नीचे पढ़े मंदाकिनी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी पिछले 24 साल से इंडस्ट्री से गायब है। फिल्मों में काम करने के दौरान उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था।
खबरें तो ये भी आईं थी कि दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन मंदाकिनी ने हमेशा इस बात को खारिज किया।उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि दाऊद से उनकी जान पहचान थी।
कहा ये भी जाता है कि दाऊद से जान पहचान होने के कारण उन्हें कई फिल्मों में लिया गया था। और इसी वजह से उन्हें बहुत बदनामी भी झेलनी पड़ गई थी।
बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर आ ही खबरों के बारे में बात करें तो वे एक्टिंग में दोबारा आना नहीं चाहती थी। लेकिन उनके भाई भानु ने उन्हें इसके लिए राजी किया। भानु ने कहा- जब वे कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में गई तो मैंने देखा कि उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग में वापसी करनी चाहिए।
भानु ने बताया कि मंदाकिनी को टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में लीड रोल ऑफर हुआ था। मगर तब उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और अपनी जगह अनीता राज को कास्ट किए जाने का सुझाव भी दिया था।
मैनेजर ने बताया कि मंदाकिनी इस समय अपने कमबैक प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही हैं। जब वे इसे फाइनल कर लेंगी तो जल्द ही मीडिया के सामने आएंगी और अपने कमबैक की घोषणा करेंगी।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी पिछले 25 साल से इंडस्ट्री से गायब है। फिर फिल्में नहीं मिलने के कारण मंदाकिनी ने गाना शुरू कर दिया।
मंदाकिनी ने इस दौरान दो एलबम भी निकाले लेकिन चल नहीं पाए। मंदाकिनी ने फिर डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से 1990 में शादी की।
मंदाकिनी मुंबई में ही अपने पति के साथ रहती हैं। यहां कपल मिलकर तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाता हैं। यहां मंदाकिनी लोगों को तिब्बती योगा भी सिखाती हैं।
मंदाकिनी के पति ठाकुर 1970 से 1980 के दशक में मर्फी रेडियो के प्रिंट के ऐड में नजर आते थे। आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी में इस बच्चे का जिक्र था। बाद में ठाकुर बौद्ध भिक्षु बनें और 1990 में उन्होंने मंदाकिनी से शादी की थी। मंदाकिनी और ठाकुर के 2 बच्चे है। बेटा रब्बील और बेटी राब्जे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।