- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छड़ी और केयर टेकर के सहारे करीना कपूर से मिलने पहुंचे पापा, उधर बेटी संग नजर आई ट्विंकल खन्ना
छड़ी और केयर टेकर के सहारे करीना कपूर से मिलने पहुंचे पापा, उधर बेटी संग नजर आई ट्विंकल खन्ना
मुंबई. कोरोना लॉकडाउन में जैसे-जैसे छूट मिलती जा रही है वैसे-वैसे लोगों की चहल-पहल सड़कों पर नजर आने लगी है। आमजनों की तरह ही अब मुंबई में भी बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट होते रहते हैं। सोमवार को बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) से मिलने पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) पहुंचे। इस दौरान वे छड़ी और दो केयर टेकर के साथ करीना के अपार्टमेंट के बाहर नजर आए। बता दें कि कुछ दिनों पहले रणधीर को कोरोना हो गया था और उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनको डॉक्टर ने किसी से भी न मिलने की सलाह दी थी। अब वे पूरी तरह ठीक है और बेटी से मिलने पहुंचे। नीचे देखे कौन सेलेब्स कहां स्पॉट हुआ...
17

ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था।
27
कैटरीना कैफ डायरेक्टर जोया अख्तर के घर के बाहर दिखी। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी और चेहरे पर मास्क पहन रखा था।
37
कंगना रनोट बांद्रा में स्पॉट हुई। सफेद रंग के सूट में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
47
अमीषा पटेल अपने को-स्टार जतिन खुराना के साथ सनी सुपर साउंड स्टूडियो के बाहर नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
57
67
रोहित रॉय पत्नी के साथ बांद्रा में नजर आए। रोहित इस दौरान बिना मास्क के थे।
77
जैस्मिन भसीन फोटोग्राफर्स के बचती नजर आई। वे पोज देने के लिए पलभर भी नहीं रूकी।
Latest Videos