- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड के इस फेमस खानदान की बहू है ये एक्ट्रेस, रिश्ते में जीजा लगते हैं अजय देवगन
बॉलीवुड के इस फेमस खानदान की बहू है ये एक्ट्रेस, रिश्ते में जीजा लगते हैं अजय देवगन
मुंबई. रानी मुखर्जी 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 मार्च, 9178 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रानी फिल्मी दुनिया के फेमस मुखर्जी-समर्थ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि एक्टर अजय देवगन रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। वहीं उदय चोपड़ा उनके देवर हैं। इनके अलावा भी इंडस्ट्री में रानी के कई रिलेटिव्स हैं। बता दें कि रानी अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है।
110

रानी मुखर्जी और अजय देवगन का रिश्ता जीजा-साली है। अजय, काजोल के हसबैंड है और रानी रिश्ते में काजोल की कजिन बहन लगती हैं। बता दें कि रानी और काजोल के पिता यानी राम मुखर्जी और सोमू मुखर्जी कजिन भाई हैं। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल, आशुतोष गोवारिकर की वाइफ सुनीता डायरेक्टर अयान मुखर्जी की सगी बहन है। अयान, देब मुखर्जी के बेटे हैं। देब, रिश्ते में रानी के पिता राम मुखर्जी के कजिन भाई लगते हैं।
210
एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी और काजोल रिश्ते में रानी की कजिन बहन लगती हैं। इनके पिता रिश्ते में कजिन भाई हैं।
310
एक्ट्रेस तनुजा रिश्ते में रानी मुखर्जी की चाची लगती है। तनुजा, सोमू मुखर्जी की वाइफ है, जो रिश्ते में रानी के पिता राम के कजिन भाई लगते हैं।
410
डायरेक्टर अयान मुखर्जी रानी के कजिन भाई हैं। दरअसल अयान के पिता देब मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी कजिन भाई हैं।
510
कुछ ही फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी भी रानी की बहन है। दरअसल शर्बानी के पिता रोनू मुखर्जी और रानी के पिता के राम मुखर्जी कजिन भाई हैं।
610
रानी मुखर्जी के ससुर डायरेक्टर यश चोपड़ा और सास पामेला हैं। यश-पामेला के बेटे हैं रानी के हसबैंड आदित्य चोपड़ा।
710
रानी मुखर्जी के हसबैंड है प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा। दोनों की एक बेटी है आदिरा।
810
पुराने जमाने के एक्टर रहे देब मुखर्जी रिश्ते में रानी मुखर्जी के चाचा लगते हैं। बता दें कि देब और राम मुखर्जी कजिन भाई हैं।
910
रानी मुखर्जी की मां हैं कृष्णा मुखर्जी और पिता राम मुखर्जी। राम मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं है। रानी मुखर्जी का भाई है राजा और भाभी हैं ज्योति मुखर्जी।
1010
उदय चोपड़ा रानी के देवर लगते हैं। हालांकि, अब वे फिल्मी दुनिया से दूर है। लंबे समय से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया। उदय ही नहीं तनिषा और शर्बानी मुखर्जी भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कौशल नहीं दिखा पाई। यहीं वजह है अब ये फिल्मों में नहीं दिखते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos