- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 PHOTOS: रानी मुखर्जी का नया घर अंदर से दिखता है ऐसा, बालकनी से बेहद खूबसूरत लगता है मुंबई का अरब सागर
8 PHOTOS: रानी मुखर्जी का नया घर अंदर से दिखता है ऐसा, बालकनी से बेहद खूबसूरत लगता है मुंबई का अरब सागर
मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने हाल ही में मुंबई में एक शानदार सी-फेस अपार्टमेंट खरीदा है। रानी के इस नए घर की कीमत 7 करोड़ रुपए है। रानी मुखर्जी का यह नया अपार्टमेंट 'रुस्तमजी पैरामाउंट', खार वेस्ट में है। इस अपार्टमेंट की 22वीं मंजिल पर रानी मुखर्जी का खूबसूरत आशियाना है। यह करीब 1485 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस अपार्टमेंट के साथ उन्हें 2 गाड़ियों की पार्किंग भी मिली है। उनके अपार्टमेंट से अरब सागर का खूबसूरत नजारा भी दिखता है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं रानी मुखर्जी के इस नए आशियाने की फोटोज।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी का यह घर 3 BHK अपार्टमेंट है। इसका कुल एरिया 3,545 वर्ग फीट है। यहां से अरब सागर की लहरें और उनका शोर साफ देखा और सुना जा सकता है।
रानी मुखर्जी के इस शानदार अपार्टमेंट में एक खूबसूरत टैरेस है, जिसमें बड़े आराम से एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की जा सकती है। इसके अलावा उनके इस नए घर में और भी कई खूबियां हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी के इस अपार्टमेंट में एक मिनी थिएटर है। इसके अलावा इस रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में सभी सुविधाओं से लैस एक वेल एक्विप्ड जिम भी है।
इसके अलावा रानी मुखर्जी के इस नए आशियाने में आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया और स्टारगेजिंग डेक भी है। रानी ने इस घर की डील 31 मार्च को ही फाइनल कर ली थी। इसके बाद 15 जुलाई को उन्होंने इसकी रजिस्ट्री करा ली।
बता दें कि रानी मुखर्जी के इसी अपार्टमेंट में दिशा पाटनी और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के भी घर हैं। दिशा पाटनी ने करीब 6 करोड़ रुपए देकर यहां घर खरीदा है। उनका घर 16 वीं मंजिल पर है।
रानी मुखर्जी के इस आलीशान अपार्टमेंट में स्पोर्ट्स की भी फैसलिटी है। यहां पूल गेम खेलने के लिए एक बड़ा-सा हॉल है। इसके अलावा दूसरे इनडोर गेम्स की भी सुविधाएं मौजूद हैं।
रानी मुखर्जी के घर में एक बड़ी-सी लाइब्रेरी भी है, जहां पढ़ने-लिखने के शौकीन लोग किताबों से अपना मन बहला सकते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान काम कर रहे हैं। रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म मर्दानी 2 में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।