- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रियल लाइफ में सूपर नानी हैं रवीना टंडन, 5 महीने के नाती के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुंची एक्ट्रेस
रियल लाइफ में सूपर नानी हैं रवीना टंडन, 5 महीने के नाती के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुंची एक्ट्रेस
| Published : Jan 31 2020, 08:42 AM IST
रियल लाइफ में सूपर नानी हैं रवीना टंडन, 5 महीने के नाती के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुंची एक्ट्रेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
अब 5 महीने पहले ही छाया ने एक बेटे को जन्म दिया है। पिछले दिनों छाया के बेटे रुद्र की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। अब रवीना भी अपने नाती रुद्र से मिलने पहुंचीं। रवीना, रुद्र के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुंची थीं।
28
कास्टिंग आर्टिस्ट भावना जसरा ने रवीना टंडन की छाया से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। रवीना इस दौरान रुद्र के लिए उनका हाथों और पैरों का कास्टिंग इम्प्रेशन फ्रेम करवाकर लेकर पहुंची थीं। उन्होंने इसे छाया को गिफ्ट किया है।
38
रवीना टंडन ने जब बेटी छाया की प्रग्नेंसी की खबर सुनी थीं तो वो काफी खुश हुई थीं। एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर पार्टी में हिस्सा भी लिया था। यहां उनकी दूसरी बेटी पूजा भी पहुंची थीं। उस वक्त की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
48
बता दें कि रवीना के नाती के नाम रुद्र है। रवीना अपने नाती के बेहद करीब है। जब भी उन्हें टाइम मिलता है वे नाती के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूलती है।
58
रवीना टंडन सितंबर 2019 में दूसरी बार नानी बनी हैं। गौरतलब है कि तब रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। रवीना ने ग्रैंडचाइल्ड के स्वागत में रखी गई पूजा की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
68
रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और बिजनेसमैन अनिल थडानी से 22 फरवरी, 2004 को शादी की थी। दोनों की शादी उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी।
78
वहीं, अगर रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'KGF: Chapter 2' में नजर आएंगी। फिल्म में यश और संजय दत्त जैसे स्टार्स नजर आएंगे। साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई थीं। इसके बाद रातों-रात रवीना चर्चा में आ गई थीं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।