- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 5 महीने के नाती को गोद में लेकर लाड करती दिखीं नानी रवीना टंडन, कभी किया Kiss तो कभी किया दुलार
5 महीने के नाती को गोद में लेकर लाड करती दिखीं नानी रवीना टंडन, कभी किया Kiss तो कभी किया दुलार
मुंबई. 45 साल की उम्र में रवीना टंडन नानी बन गई है। दरअसल, उनकी गोद ली बेटी छाया ने सितंबर 2019 में एक बेटे को जन्म दिया था। हाल ही में रवीना ने अपने नाती के साथ कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में वे कभी नाती को किस करते तो कभी दुलार करते नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- Me and mine .. even the same expressions 😂 . Just like his glam nan! 😜 !. बता दें कि रवीना लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है।
18

बता दें कि रवीना के नाती के नाम रुद्र है। रवीना अपने नाती के बेहद करीब है। जब भी उन्हें टाइम मिलता है वे नाती के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूलती है।
28
रवीना जब 21 साल की थी तब उन्होंने दो बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था। रवीना ने अपनी दोनों बेटियों को बेहतरीन तरीके से परवरिश की और दोनों की शादी भी करवाई ।
38
रवीना टंडन सितंबर 2019 में दूसरी बार नानी बनी हैं। गौरतलब है कि तब रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। रवीना ने ग्रैंडचाइल्ड के स्वागत में रखी गई पूजा की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
48
रवीना ने अपनी गोद ली बेटी छाया की शादी गोवा में रहने वाले शख्स से की थी। ये शादी हिंदू-क्रिश्चियन रिचुअल्स से हुई थी।
58
रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों को अडॉप्ट किया था। इनमें से बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने 2011 में की थी।
68
रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और बिजनेसमैन अनिल थडानी से 22 फरवरी, 2004 को शादी की थी। दोनों की शादी उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी।
78
बता दें कि अनिल थडानी से शादी के बाद रवीना के दो बच्चे बेटी रशा और एक बेटा रणबीरवर्धन हैं।
88
रवीना अपनी दोनों गोद ली बेटी, नाती और दामाद के साथ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos