- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशी से ज्यादा एक्ट्रेस को सता रहा ये डर, इस वजह से बढ़ी टेंशन
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशी से ज्यादा एक्ट्रेस को सता रहा ये डर, इस वजह से बढ़ी टेंशन
- FB
- TW
- Linkdin
रिंकू का करियर आगे बढ़ रहा है लेकिन उन्हें इससे पहले अपनी पढ़ाई की चिंता है। लॉकडाउन की वजह से वह अपने होमटाउन सोलापुर के एक कस्बे अकलुज में फंसी हुई हैं। परीक्षाओं के टल जाने की वजह से वह बहुत चिंतित हैं।
रिंकू ने एक इंटरव्यू में बताया - ऐसी अफवाह उड़ रही है कि हमारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मेरी सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि परीक्षाएं अब नहीं होंगी। इस समय यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि जब नया सत्र शुरू होगा तब क्या होगा।
रिंकू ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' से की है। इस फिल्म को नागराज मंजुले ने निर्देशित किया है। अब वे नागराज की एक और फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगी।
रिंकू का कहना है- मेरे माता पिता इस बात पर बहुत जोर दे रहे हैं कि दूसरे कामों को शुरू करने से पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं। पढ़ाई को दांव पर लगाकर मैं एक्टिंग को प्रायोरिटी नहीं दे सकती।
इसी वजह उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर अपने एसएससी की परीक्षाएं देने के लिए चली गईं थीं। बता दें कि हाल ही में वे वेब सीरीज 'हंड्रेड' में लारा दत्ता के साथ दिखीं थी।
रिंकू ने बताया कि इस सीरीज में उन्होंने एक मराठी मुलगी का रोल किया है जो अपनी जिंदगी खुलकर जीती है। उसे एक जानलेवा बीमारी है लेकिन फिर भी वह उन कामों को करती रहती है जो वह करना चाहती है।
बता दें कि फिल्म झुंड इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। ये फिल्म फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों की फुटबाल टीम पर बेस्ड है। फिल्म की शूटिंग नागपुर में हुई है।