- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भले ही अब हमारे बीच न हों ऋषि कपूर लेकिन पूरी होगी उनकी आखिरी फिल्म, ये होंगी हीरोइन
भले ही अब हमारे बीच न हों ऋषि कपूर लेकिन पूरी होगी उनकी आखिरी फिल्म, ये होंगी हीरोइन
मुंबई। ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले साल ही वो कैंसर का इलाज कराकर अमेरिका से लौटे थे। ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ हिस्सा शूट होने के बाद फरवरी में ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ने के बाद शूटिंग रुक गई थी। हालांकि अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है।

'शर्माजी नमकीन' ऋषि की आखिरी फिल्म होगी। इसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे। दरअसल, ऋषि कपूर अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फैसला किया है कि इस फिल्म को पूरा किया जाएगा।
इस फिल्म में ऋषि के अपोजिट जूही चावला काम कर रही हैं। पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू होने के समय जूही ने सोशल मीडिया पर कई फोटो भी शेयर की थीं, जिसमें ऋषि कपूर और दूसरे लोग स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आए थे। शर्माजी नमकीन के डायरेक्टर हितेश भाटिया हैं।
बता दें कि पिछले दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से लड़ रहे ऋषि कपूर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ने की शुरुआत फरवरी 2018 में हुई जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उस दौरान वह दिल्ली में फैमिली फंक्शन में पहुंचे थे। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। वह निमोनिया के संक्रमण से जूझ रहे थे, यह बात उन्होंने खुद मानी, हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी।
ऋषि कपूर को कैंसर होने की पहली खबर 3 अक्टूबर 2018 को आई। भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका गए। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। इलाज के कारण वह अपनी मां को अंतिम विदाई देने भारत नहीं आ पाए थे।
करीब 11 महीने और 11 दिन तक न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर जब भारत लौटे थे तो उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। ऋषि ने 10 सितंबर 2019 को ट्वीट कर लिखा था- मैं घर वापस आ गया।
अमेरिका से लौटने के कुछ महीनों बाद ऋषि कपूर ने फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग शुरू कर दी थी। हालांकि यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई। अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फैसला किया है कि वो इस फिल्म को पूरी करेंगे।
ऋषि कपूर आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला और वेदिका ने भी काम किया है।
बता दें, ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर काम शुरू किया था। इसके बाद वो फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए।
बतौर लीड एक्टर ऋषि कपूर ने 1973 में आई 'बॉबी' में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।