- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऋषि कपूर की आखिरी फोटो, दो महीने पहले अचानक बिगड़ी थी तबीयत तो इस हाल में पहुंचे थे अस्पताल
ऋषि कपूर की आखिरी फोटो, दो महीने पहले अचानक बिगड़ी थी तबीयत तो इस हाल में पहुंचे थे अस्पताल
मुंबई। ऋषि कपूर (67) का गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने उनके निधन की पुष्टि ट्वीट करके की है। ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर की आखिरी फोटो इसी साल फरवरी में तब सामने आई थी, जब दिल्ली के एक हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद ऋषि कपूर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी।

इस दौरान ऋषि कपूर को आनन-फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फोटो में ऋषि कपूर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल बुखार के चलते उन्हें दो दिन पहले साउथ मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती पापा को देखने के लिए रणबीर कपूर मास्क लगाकर वहां पहुंचे थे।
बता दें कि ऋषि कपूर 5 फरवरी को ही दिल्ली से मुंबई लौटे थे और उसके अगले ही दिन उन्हें अस्पताल में दोबारा भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि इससे पहले ऋषि कपूर अपनी अपकमिंग मूवी 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे जहां अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए अस्पताल में भर्ती होने की वजह का खुलासा किया था। ऋषि कपूर ने लिखा था- 'मेरी हेल्थ को लेकर आप लोगों ने जो चिंता जताई है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं। यहां पॉल्यूशन और न्यूट्रोफिल्स में कमी की वजह से मुझे इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा।
ऋषि कपूर ने आगे लिखा था- ''इस दौरान मुझे हल्का बुखार था, जिसकी वजह से निमोनिया होने का डर था। लोगों ने मेरे बारे में कुछ अलग ही सोच लिया था। मैंने उन सभी कहानियों को विराम दे दिया है और मैं आगे भी आप लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हूं।''
इससे पहले ऋषि के भर्ती होने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी कैंसर की बीमारी फिर से उभर आई है, इसी वजह से वे अस्पताल में भर्ती हैं।
बता दें कि ऋषि कपूर 11 महीने तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद सितंबर 2019 में मुंबई लौटे थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी।
ऋषि कपूर ने खुद 10 सितंबर 2019 को इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी कि वे 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौटे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।