- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सैफ बर्दाश्त नहीं कर पाए खुद पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम, आखिरकार करीना के पति ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
सैफ बर्दाश्त नहीं कर पाए खुद पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम, आखिरकार करीना के पति ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
बेटी सारा का साथ न देने वाली खबरों पर सैफ ने कहा है कि वो हमेशा अपने बच्चों के साथ हैं। उन्होंने दिए इंटरव्यू में बताया- मैं हमेशा उनके साथ हूं।
उन्होंने कहा- मैं अपने तीनों बच्चों से प्यार करता हूं। यह सच है कि मैं तैमूर के साथ बहुत समय बिताता हूं, लेकिन मैं अपने बड़े बेटे इब्राहिम और मेरी बेटी सारा के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं। मेरे तीनों बच्चों की दिल में अलग-अलग जगह हैं। अगर मैं सारा के साथ किसी बात को लेकर नाराज हूं, तो तैमूर मुझे इसके बारे में अच्छा महसूस नहीं करवा सकता।
सैफ ने कहा- हर वक्त आपके पास एक बच्चा होता है, जिससे आप अपने दिल को विभाजित करते हैं। और वे सभी उम्र में अलग-अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चों में से हर एक को एक अलग तरह के जुड़ाव की आवश्यकता है। मैं सारा या इब्राहिम के साथ फोन पर लंबी चैट या डिनर कर सकता हूं, जो मैं तैमूर के साथ नहीं कर सकता।
कई रिपोर्ट में कहा गया था कि सैफ ने ड्रग्स मामले में सारा की मदद करने से मना कर दिया था। सैफ ने इसे खारिज किया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। सारा के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी बेहतर है।
बता दें कि सारा को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक ड्रग्स केस में समन जारी किया गया था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सारा एनसीबी पहुंची थीं और जांच में सहयोग किया था। इसी दौरान खबर आई थी कि सैफ बेटी से इसी बात को लेकर नाराज है।
इतना ही नहीं खबरें यहां तक भी थी कि सैफ ने सारा की मदद तक करने से इंकार कर दिया था। और अपनी अपनी एक्स पत्नी अमृता सिंह को भी फोनकर इस बात को लेकर फटकार लगाई थी कि वे बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख रही है।
बता दें कि सैफ इन दिनों अपने करीना और तैमूर के साथ अपने पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रहे हैं। दलअसर, इन दिनों करीना अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में कर रही है। और इसीलिए पूरा परिवार पटौदी पैलेस में ठहरा है।
करीना 5 महीने की प्रेग्नेंट है और वे प्रेग्नेंसी में भी आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग 45 दिनों की है।
करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर खान भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि बेबी बंप के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कैसे करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का बेबी बंप छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।