- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- टेबल पर शैम्पेन की बोतल और हाथ में कलरफुल बैलून लिए सैफ की बेटी ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे
टेबल पर शैम्पेन की बोतल और हाथ में कलरफुल बैलून लिए सैफ की बेटी ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई सारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में वे टेबल पर शैम्पेन की बोतल और हाथ में बैलून लिए बेहद खुश नजर आ रही है।
सारा ने अपने बर्थडे केक की फोटोज भी शेयर की है। उन्होंने बर्थडे पर दो चॉकलेट केक काटे।
सारा के भाई इब्राहिम ने सारा के लिए स्पेशल केक अरेंज किया। केक पर लिखा है- हैप्पी बर्थडे आपा जान।
एक फोटो में सारा बैलून के साथ मस्ती करती खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।
हाल ही में सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ साइकिल राइड का मजा लेते दिखीं थी।
सारा की अपने छोटे भाई इब्राहिम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आते हैं। सारा भाई को प्यार से इग्गी कहती है।
बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था।
सारा ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नं. वन और अतरंगी रे है।