- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सफेद खुले बाल और गॉगल में दिखी सैफ की Ex पत्नी अमृता सिंह, इनसे बचने तेजी से निकल गई बेटे के साथ
सफेद खुले बाल और गॉगल में दिखी सैफ की Ex पत्नी अमृता सिंह, इनसे बचने तेजी से निकल गई बेटे के साथ
- FB
- TW
- Linkdin
मां-बेटे दोनों ही एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए। इस मौके पर अमृता ने बहुत ही ढीला कुर्ता और पैंट कैरी कर रखा था।
अमृता ने गॉगल और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इस दौरान मां-बेटा दोनों ही बहुत जल्दी में नजर आए।
दरअसल, अमृता मीडिया फोटोग्राफर्स से बचने के लिए जल्दी-जल्दी सिर झुकाए क्लिनिक से बेटे के साथ बाहर निकली और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई।
इस दौरान सैफ का बेटा इब्राहिम हैरान-परेशान नजर आया। उसके बाल बिखरे थे और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
मलाइका अरोड़ा भी मॉर्निंग वॉक पर स्पॉट हुई। उनके चेहरे से भी लगा कि वे काफी हैरान परेशान थी।
राजकुमार राव हाफ ब्लू टी-शर्ट, सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगाए दिखे।
नुसरत बरूचा भी व्हाइट टॉप और रिप्ड जीन्स में नजर आई।
अमायरा दस्तूर फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आईं।
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड बेटे के साथ स्पॉट हुई।