- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सैफ के लिए आसान नहीं था पहली पत्नी अमृता से अलग होना, शादी टूटने के बाद इस बात को लेकर थे परेशान
सैफ के लिए आसान नहीं था पहली पत्नी अमृता से अलग होना, शादी टूटने के बाद इस बात को लेकर थे परेशान
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। जहां सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर का बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं वहीं उनकी बेटी सारा अली खान और पहली पत्नी अमृता सिंह भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं।
सैफ ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 13 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।
अमृता से अलग होना सैफ के लिए इतना आसान नहीं था। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। सैफ ने बताया कि शादी टूटने से वो काफी परेशान थे।
सैफ ने बताया था- वो अपने बच्चों को काफी मिस करते थे और सारा और इब्राहिम दोनों की फोटो अपने वॉलेट में रखते थे। अक्सर बच्चों की फोटोज देखकर रोने लगते थे। उन्होंने बताया था कि तलाक के बाद अमृता ने एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपए और दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी थी।
उन्होंने बताया था कि जब अमृता ने बच्चों की कस्टडी मांगी थी तो उन्हें काफी धक्का लगा था। वे अपने बच्चों से दूर नहीं होना चाहते थे। लेकिन तलाक के बाद हालात ऐसे हो गए थे कि वे अपने बच्चों तक से नहीं मिल पाते थे।
सैफ को पत्नी अमृता को 5 करोड़ के साथ ही हर महीने तब तक एक लाख रुपए देने थे जब तक कि उनका बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता।
इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था- वो उस वक्त तक पत्नी को करीब 2.5करोड़ दे चुके थे। बता दें कि अमृता से अलग होने के 8 साल बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की थी।
करीना कपूर उम्र में सैफ से 10 साल छोटी हैं। टशन फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल का एक बेटा है तैमूर अली खान।
अपने तीनों बच्चे तैमूर अली खान, इब्राहिम अली खान और सारा अली खान के साथ सैफ अली खान।