- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सौतेली मां करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर ऐसा था सैफ के बेटे का रिेएक्शन, कही थी ये बात
सौतेली मां करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर ऐसा था सैफ के बेटे का रिेएक्शन, कही थी ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
सोहा अली खान ने भाई-भाभी सैफ-करीना को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दी है। इसके लिए सोहा ने एक मजेदार पोस्ट लिखी है और भाई को एक नया नाम भी दिया है।
सैफ अली खान को टैग करते हुए सोहा उन्हें क्वॉडफादर बोला। वहीं, करीना को टैग करते हुए सोहा ने लिखा- मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं। बधाइयां, करीना तुम सेफ रहो और हेल्दी रहो। और खुश रहो जैसे रहती हो।
सोहा द्वारा भाई-भाभी को बधाई देने जो फोटो शेयर की उसी फोटो पर सैफ के बेटे इब्राहिम ने भी कमेंट किया। इब्राहिम ने कमेंट करते हुए लिखा- अब्बा।
बता दें कि सैफ ने करीना से दूसरी शादी की है फिर भी उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम अपनी सौतेली मां के बेहद करीब है।
सारा और इब्राहिम अक्सर सौतेली मां करीना और पापा सैफ से मिलने घर जाते रहते हैं।
करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी। तैमूर का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ। वह अब साढ़े तीन साल के हो चुके हैं।
करीना अगली फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं। करन जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा वे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्डा में भी नजर आएंगी।
करीना ने अपने एक इंटरव्यू में दूसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर बयान दिया था कि दो साल बाद वो इसकी तैयारी करेंगी। लगता है वो दो साल पूरे हो गए हैं।
वहीं, करीना के पापा रणधीर कपूर ने उनकी प्रेग्नेंसी पर कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि ये सच हो और अगर ऐसा है तो मैं बहुत खुश हूं। एक-दूसरे को कंपनी देने के लिए दो बच्चे तो होने ही चाहिए।