- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद की दूसरी पत्नी का खुलासा, बच्चे उन्हें बड़ी मां कहते हैं
दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद की दूसरी पत्नी का खुलासा, बच्चे उन्हें बड़ी मां कहते हैं
मुंबई। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने चुप्पी तोड़ी है। वर्धा ने पहली बार एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या भारती को लेकर काफी कुछ कहा है। वर्धा के मुताबिक, दिव्या भारती आज भले ही शारीरिक तौर पर हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन परिवार की यादों में वो हमेशा बसी रहती हैं। इतना ही नहीं, वर्धा ने यह भी कहा कि मैंने कभी भी दिव्या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी दिव्या भारती की 5 अप्रैल, 1993 को रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
वर्धा के मुताबिक, 'साजिद ने भले ही मुझसे दूसरे शादी की, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी भी उनकी जगह लेने का प्रयास नहीं किया। लोग कई बार मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मेरे लिए दिव्या की फैमिली, उनके पिता, उनके भाई कुणाल भी हमारे लिए परिवार की तरह ही हैं।
वर्धा ने आगे कहा कि मेरे बच्चे जब भी दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं।' दिव्या भारती के पिता आज भी साजिद से एक बेटे की तरह ही व्यवहार करते हैं।
दिव्या भारती की साजिद नाडियाडवाला से पहली मुलाकात गोविंदा ने फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान कराई थी। दिव्या भारती ने 10 मई, 1992 को साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी।
साजिद नाडियाडवाला से शादी के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म बदल लिया था और उन्होंने अपना नाम सना रख लिया था।
दिव्या ने जब साजिद से शादी की थी तो उस दौरान वो अपने करियर के पीक पर थीं और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर थे।
शादी के करीब 11 महीने बाद यानी 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या की रहस्यमय हालत में मौत हो गई।
दिव्या की मौत पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने की वजह से हुई लेकिन उनकी मौत का रहस्य आज भी अनसुलझा है।
दिव्या भारती ने 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1992 में आई बॉलीवुड मूवी 'विश्वात्मा' में काम किया।
दिव्या भारती पर फिल्माया गया विश्वात्मा फिल्म का गाना 'सात समुंदर पार' आज भी पॉपुलर है।
विश्वात्मा के अलावा दिव्या भारती ने दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, बलवान, दुश्मन जमाना, दिल आशना है, गीत, दिल ही तो है, क्षत्रिय, रंग और शतरंज जैसी 13 हिंदी फिल्मों में काम किया।
दिव्या भारती को महज 14 साल की उम्र से ही फिल्मों और विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 16 साल की उम्र में 'बोबिली राजा' की थी।