- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब दिखने लगी है ऐसी
पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब दिखने लगी है ऐसी
मुंबई. एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं नगमा 45 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर, 1974 को मुंबई में हुआ था। नगमा ने फिल्मों में आने के अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम नंदिता मोरारजी है। बॉलीवुड के साथ ही साउथ की गई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली नगमा फिलहाल एक्टिंग की फील्ड से दूर है। वे पॉलीटिक्स में 2004 से एक्टिव हैं। नगमा के पिता अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी बिजनेसमैन थे। नगमा की मां ने ही उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए प्रोत्साहित किया। नगमा बताती हैं मेरी मां कई साल तक फिल्म सेट पर मेरे साथ रहती थीं।
| Published : Dec 25 2019, 12:36 PM IST / Updated: Dec 26 2019, 09:42 AM IST
पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब दिखने लगी है ऐसी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
नगमा ने 1990 की सलमान खान के साथ फिल्म 'बागी' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के जरिए नगमा रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि, उनका बॉलीवुड करियर बहुत अच्छा नहीं रहा। बता दें कि नगमा ने जब फिल्मों में कदम रखा था तब वे महज 16 साल की थी।
25
2000 में जब क्रिकेटर सौरव गांगुली और नगमा के अफेयर की खबरें आई थीं तब दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर बात नहीं की। हालांकि, कुछ साल पहले नगमा ने इस बात को माना कि उनके बीच रिलेशनशिप थी। एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने इस बात को मानते हुए कहा, 'हमारे बारे काफी कुछ कहा गया, लेकिन किसी ने भी इनकार नहीं किया, और जब दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को लेकर मुंह नहीं खोला तो जिसके मन में जो आया उसने वो कहा।'
35
नगमा के मुताबिक, 'साल 2000 में जब गांगुली का करियर टॉप पर था तब फैंस टीम इंडिया की हार और कप्तान की खराब परफॉर्मेंस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसका असर हमारी रिलेशन पर भी पड़ा।' 'बाकी चीजों के अलावा उस वक्त उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ था, इसलिए किसी ना किसी को तो अलग होना ही था। ऐसे में गांगुली ने करियर पर फोकस करना ज्यादा सही समझा।'
45
नगमा ने तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, बंगाली फिल्मों में अभिनय किया और बाद में एक्टिंग छोड़ राजनीति में आ गईं। नगमा को कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए देखा जाता है। नगमा ने इस लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा किया था हालांकि दोबारा मोदी सरकार बनी।
55
नगमा ने फिल्म 'बागी' (1990) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'सनम बेवफा' (1992), 'पुलिस और मुजरिम' (1992), 'किंग अंकल' (1993), 'सुहाग' (1994), 'कुंवारा' (2000), 'एक रिश्ता' (2001), 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (2004) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'बैक टू हनीमून' में नजर आई थीं।