- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर सलमान ने ऐसा क्या कर दिया था कि पिता सलीम खान बोले थे - मैं गधों पर पैसे हीं लगाता
आखिर सलमान ने ऐसा क्या कर दिया था कि पिता सलीम खान बोले थे - मैं गधों पर पैसे हीं लगाता
मुंबई. सलमान खान (salman khan) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सलमान ने अपने करियर की शुरुआत एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी। और जिस फिल्म में सलमान ने सपोर्टिंग रोल किया था वो फिल्म थी बीवी हो तो ऐसी (biwi ho to aasi) । डायरेक्टर जेके बिहारी (jk bihari) की इस फिल्म में फारुख शेख और रेखा लीड रोल में थे, जबकि सलमान इसमें सपोर्टिंग रोल में थे। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सलमान इस फिल्म से खुश नहीं थे। खबरों की मानें तो वे इस फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांगते थे। इतना ही नहीं, जब फिल्म हिट हुई तो वे काफी उदास हो गए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
इस फिल्म के हिट होने से वे इतने ज्यादा हो गए थे कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान से रिक्वेस्ट की थी कि वे फिल्म बनाकर उन्हें फिर से लॉन्च करें। बेटे का सवाल पर सलीम ने कहा था- इंदौर से मुंबई आने के बाद मैंने कभी किसी घोड़े पर पैसे नहीं लगाए, फिर गधे पर कैसे लगा सकता हूं।
सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी उन्हें इत्तेफाक से मिल गई थी। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर जेके बिहारी रेखा के देवर के रोल के लिए किसी नए लकड़े की तलाश में थे। उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी रखा। लेकिन पहले दिन ऑडिशन के लिए कोई नहीं आया।
फिर उन्होंने फैसला किया कि अब जो भी उनके ऑफिस में सबसे पहले आएगा, वे उसे ही फिल्म में ले लेंगे। इत्तेफाक से सलमान वहां पहले पहुंचे गए। बिहारी ने उन्हें मुबारकबाद दी और फिल्म में साइन करवा ली। पहले तो सलमान इसे मजाक समझे, लेकिन जल्दी ही उन्हें यकीन हो गया कि वे फिल्म के लिए फाइनल हो गए है।
सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मेरे फैमिली मेंबर्स ने बीवी हो तो ऐसी देखी तो वे फिल्म देखते-देखते सोने लगे थे। इस फिल्म बाद उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया मिली, इस फिल्म से भी वे खुश नहीं थे।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि सलमान जिस फिल्म फिल्म यानी मैंने प्यार किया से रातोंरात स्टार बन गए थे, उस फिल्म में वे काम नहीं करना चाहते थे। वे इस फिल्म से बाहर होना चाहते थे।
सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था- बीवी होतो ऐसी में काम करने के बाद मैंने राइटर और डायरेक्टर बनने के बारे में सोच लिया था। साथ ही मन में यह ख्याल भी आया कि मुझे वापस मॉडलिंग की दुनिया में चले जाना चाहिए। मैंने सूरज बड़जात्या को फोन किया कि वे मुझे फिल्म से निकाल दें।
सलमान ने बताया कि उन्होंने न केवल सूरज से उन्हें फिल्म से निकालने को कहा बल्कि यह इच्छा भी जताई कि वे उन्हें इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर बना लें। उन्होंने मुझसे बीवी हो तो ऐसी देखने को कहा। मैं तैयार हो गया। स्क्रीनिंग के दौरान वे बोले, तुम्हारी आंखें काफी बड़ी हैं? मैं शॉक्ड था, यह सोचकर कि केवल इस वजह से उन्होंने मुझे फिल्म में साइन किया।
सलमान ने बताया था- सूरज जी ने कहा था यह फिल्म तो स्क्रीनटेस्ट था, अब मुझे यकीन हो गया कि मैंने प्यार किया में साइन करते वक्त मुझसे कोई गलती नहीं हुई।
सलमान ने हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, हम साथ-साथ है, दबंग, एक था टाइगर, रेडी, बॉडीगार्ड, किक, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, प्यार किया तो डरना क्या, जीत, जब प्यार किसी से होता है, जुड़वां, बीवा नं. वन, बजरंगी भाईजान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।