- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी 400 रुपए की नौकरी करते थे सलमान के पिता, फिर फरहान के पापा से बनी जोड़ी और बदल गई किस्मत
कभी 400 रुपए की नौकरी करते थे सलमान के पिता, फिर फरहान के पापा से बनी जोड़ी और बदल गई किस्मत
मुंबई। सलमान खान के पापा और हिंदी फिल्मों के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान 84 साल के हो गए हैं। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को इंदौर में हुआ था। उनके पिता पुलिस में थे। कच्ची उम्र में ही सलीम खान के सिर से मां का साया उठ गया। 1964 में सलीम खान ने महाराष्ट्र की ब्राह्मण लड़की सुशीला चरक से शादी की। शादी के बाद सुशीला ने नाम बदलकर सलमा रख लिया और 27 दिसंबर 1965 को उन्हें सलमान खान के रूप में संतान का सुख मिला।
15

हीरो बनने आए थे सलीम खान : बहुत कम लोग ही ये बात जानते हैं कि सलीम खान मुंबई एक्टर बनने के इरादे से आए थे। शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे किरदारों के लिए 400 रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी मिल गई थी। उन्होंने करीब 14 फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किए, लेकिन बतौर एक्टर कुछ खास बात नहीं बन पाई। सलीम खान बतौर एक्टर जिन फिल्मों में नजर आए, उनमें 1966 में ‘तीसरी मंजिल’ और ‘सरहदी लुटेरा’, 1967 में ‘दीवाना’ और 1977 में ‘वफादार’ प्रमुख हैं।
25
फिर फरहान के पापा से हुई दोस्ती और बदल गई किस्मत : सलीम खान जब एक्टिंग में हाथ-पैर मार रहे थे तो उसी वक्त फिल्म 'सरहदी लुटेरा' के लिए जावेद अख्तर डायलॉग लिख रहे थे। जावेद को यह मौका असल डायलॉग राइटर की तबीयत बिगड़ने की वजह से मिला था। बस यहीं से सलीम और जावेद अख्तर की दोस्ती हुई और दोनों ने मिलकर 70 और 80 के दशक में 24 फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। इनमें से 20 फिल्में सुपरहिट हुईं और सलीम-जावेद की जोड़ी एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर पॉपुलर हो गई।
35
जब सलीम-जावेद की दोस्ती में आई दरार 1982 में फिल्म 'शक्ति' के दौरान इस जोड़ी की दोस्ती में दरार आ गई और फिर दोनों की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने आखिरी बार 1987 में 'मिस्टर इंडिया' के लिए साथ काम किया। जोड़ी टूटने के बाद जावेद अख्तर ने लिखना जारी रखा, जबकि सलीम खान ने 1996 के बाद स्टोरी राइटिंग बंद कर दी।
45
सलीम ने हेलन से की दूसरी शादी : 1981 में सलीम खान ने अपने जमाने की मशहूर डांसर हेलेन से शादी की। दोनों को कोई औलाद नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम है अर्पिता है। सलीम खान ने बेटी अर्पिता की शादी बेहद धूमधाम से की थी। अर्पिता इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
55
सलीम और सलमा के 4 बच्चे : सलीम खान और सलमा के चार बच्चे हैं। सलमान के बाद अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा। अलविरा ने एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos