- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्यार में मिला धोखा तो आगबबूला हो Salman Khan ने ऐसा लिया था ऐश्वर्या से बदला, चौंक गया था बॉलीवुड
प्यार में मिला धोखा तो आगबबूला हो Salman Khan ने ऐसा लिया था ऐश्वर्या से बदला, चौंक गया था बॉलीवुड
- FB
- TW
- Linkdin
खुद की तुलना ऐश्वर्या से होने के बारे में स्नेहा ने कहा था-मैं अपनी स्कीन के साथ सहज महसूस करती हूं और मेरी तुलना किसी से होने पर दिक्कत नहीं है। हां, यह एक पीआर रणनीति का हिस्सा था कि मुझे ऐसे ही प्रचारित किया जाए। इसके चलते पूरा जोर एक जैसी दिखने पर ही दिया गया था।
स्नेहा, सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं। कहा जाता है कि उनकी इसी खूबी के चलते सलमान उन्हें फिल्मों में लाए थे। यही नहीं फिल्मों से दूर रहने पर स्नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वो सलमान के पास काम मांगने नहीं जाएंगी।
दरअसल, 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या करीब आए थे। दोनों के अफेयर के चर्चे भी बी-टाउन की सुर्खियों में रहे। करीब 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप की वजह ऐश्वर्या ने सलमान का एग्रेसिव नेचर बताया था। ऐश से मिले धोखे को सलमान बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।
ब्रेकअप के सलमान और ऐश्वर्या दोनों ने ही एक-दूसरे पर खूब इल्जाम लगाए थे। ऐश्वर्या ने कहा कि सलमान उन्हें फिजिकली और मेंटली चॉर्चर करते थे। उन्होंने हाथ तक उठाया था। वहीं, सलमान ने कहा था कि वे एग्रेसिव जरूर हुए थे लेकिन उन्होंने कभी ऐश्वर्या पर हाथ नहीं उठाया।
स्नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'लकी' फिल्म को लेकर जब मैं सलमान खान से मिलने पहली बार उनके घर पहुंची तो उनके डॉग्स मुझे देखकर भोंकने लगे। मैं भी थोड़ी घबराई। सलमान के डॉग्स को लगा कि शायद ऐश्वर्या आई हैं। सलमान ने डॉग्स को कुछ कहा और उन्होंने भोंकना बंद कर दिया। सबको ऐसा लगता है कि मैं ऐश्वर्या जैसी दिखती हूं।
स्नेहा फिल्म 'लकी' से ही चर्चा में आईं। स्नेहा के मुताबिक, जब यह फिल्म आई थी तब मैं काफी छोटी (18 साल) थी। मेरी पढ़ाई भी फिल्म के कारण बीच में छूट गई थी। फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साउथ में बिजी हो गई। वहां काम ज्यादा था। उनकी प्राइमरी एजुकेशन इंडियन स्कूल, मस्कट और इंडियन स्कूल, सालाह (ओमान) से हुई। बाद में वे मां के साथ मुंबई आ गईं और डुरेलो कॉन्वेंट हाई स्कूल में एडमिशन ले लिया। वे वर्तक कॉलेज, मानिकपुर, महाराष्ट्र की स्टूडेंट भी रही हैं।
स्नेहा ने 'लकी...' के बाद 'आर्यन' (2006), 'जाने भी दो यारों' (2007), 'काश मेरे होते' (2009), 'क्लिक' (2009) और 'बेजुबान इश्क' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। 2008 में तेलुगु फिल्म 'Ullasamga Utsahamga' से स्नेहा ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इसके बाद 'किंग', 'Varudu', 'Simha' और 'Action 3D' जैसी कई फिल्मों में वे नजर आईं।
बात वर्कफ्रंट की करें तो सलमान खान की फिल्म राधे और अंतिम रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, कोरोना की वजह से अटक गई है। वहीं, टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग भी सलमान ने शुरू कर दी है। वहीं, स्नेहा जी5 पर एक थ्रिलर शो 'एक्सपायरी डेट' के जरिए अब डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। ये सीरीज एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स पर आधारित है। हालांकि, उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।