- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', इस शख्स ने खोला इसके पीछे का बड़ा राज
आखिर क्यों 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', इस शख्स ने खोला इसके पीछे का बड़ा राज
- FB
- TW
- Linkdin
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने 1989 में फिल्म बनाई थी मैंने प्यार किया, जिसमें सलमान खान ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने हम आपके हैं कौन ,हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। और इन सभी फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम ही था।
बड़जात्या ने प्रेम नाम को लेकर कहा था- प्रेम एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है, जिसके पास उसके बेसिक राइट्स हैं, जो पारंपरिक रूप से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है, मस्ती करता है मगर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है और दिल का अच्छा है।
बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की सुपरहिट फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए (1977) थी। प्रेम कृष्ण इसमें हीरो थे और उस फिल्म में उनका नाम प्रेम था। बड़जात्या ने बताया- इसलिए हम सभी ने सोचा कि अगर इस नाम से ये फिल्म हिट हुई है तो क्यों न हम इसी नाम को अपनी अगली फिल्म में भी यूज करें, तो शायद ये फिल्म भी हिट हो जाए। इसी सोच से हमने इस नाम को अपनी फिल्म में रखा। प्रेम नाम से हिट हुए सलमान की करीब 15 फिल्मों में उनका यहीं नाम रहा और लगभग सभी फिल्में हिट रही।
फिल्म मैंने प्यार किया के बाद सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना में भी उनका नाम प्रेम रहा। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।
इसके बाद हम आपके हैं कौन में माधुरी के साथ सलमान की जोड़ी सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म की कहानी से लेकर गाने सबकुछ हिट रहा। इस फिल्म में भी सलमान का प्रेम किरदार दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाया।
बता दें कि जुड़वां, दीवाना मस्ताना, बीवी नं वन, सिर्फ तुम, हम साथ-साथ हैं, चल मेरे भाई, कहीं प्यार न हो जाए, नो एंट्री, पार्टनर, मौरी गोल्ड, रेडी, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में सलमान का प्रेम ही रहा।
बता दें कि सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान दोस्तों के साथ कच्चे आम (कैरियां) और जामुन तोड़ते थे और उन्हें नमक के साथ चटखारे लगाकर खाते थे।
सलमान ने भले ही अलग-अलग शहरों के स्कूलों में पढ़ाई की हो, लेकिन हर साल हॉलिडे पर वो इंदौर जरूर आते थे। सलमान को दोपहर में इंदौर की सड़कों पर साइकिल और स्कूटर चलाना काफी अच्छा लगता था। इंदौर में ही सलमान ने घोड़ागाड़ी की लगाम पकड़ना सीखा।
सलमान के कजिन के मुताबिक कई बार सलमान हंसी-मजाक में लड़कियों के साथ छेड़खानी भी करते थे। इतना ही नहीं सलमान लड़कियों को अपनी शरारतों से डराते थे। हालांकि वो ये सब मजाक और मस्ती के लिए ही करते थे।
इतना ही नहीं सलमान की एक्टिंग स्टाइल भी इंदौर के दिनों में ही दिखने लगी थी। सलमान के कजिन मतीन खान के मुताबिक, उन्होंने एक बार सलमान से पूछा कि वो एक्टिंग कैसे कर लेते हैं तो इस पर सलमान ने कहा- हम जिंदगी में जो कुछ भी महसूस और एन्जॉय करते हैं, बस उसे ही ऑनस्क्रीन उतारना होता है।
सलमान को इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो गए है। इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। करन अर्जुन, जीत, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, हम दिल दे चुके सनम, दुल्हन हम ले जाएंगे, तेरे नाम, वॉन्टेड, दबंग, बॉडी गार्ड, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म राधे, अंतिम, पठान है। वे कैटरीना कैफ के साथ टीइगर सीरिज की तीसरी फिल्म में भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।