- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बढ़ी दाढ़ी, चप्पल और शॉर्ट्स पहने इसलिए 3 साल के भांजे के साथ खेतों में खाक छान रहे सलमान खान
बढ़ी दाढ़ी, चप्पल और शॉर्ट्स पहने इसलिए 3 साल के भांजे के साथ खेतों में खाक छान रहे सलमान खान
मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत में पूरी दुनिया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। सभी सेलेब्स अपने -अपने तरीके से टाइम पास कर रहे है। हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे घर पर पेटिंग बनाते नजर आए थे। अब सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके बेटा आहिल मामा के साथ नजर आ रहा हैं। बता दें आहिल मामा सलमान के साथ पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं।
16

छोटी बहन द्वारा शेयर की फोटोज में सलमान खान बढ़ी दाढ़ी, शॉर्ट्स और चप्पल पहने खेतों की खाक छानते नजर आ रहे हैं। इस औमेक पर उनके साथ 3 साल का भांजा आहिल भी है। खेतों में घूमते हुए सलमान ने भांजे को कुछ फल भी तोड़कर दिए, जिन्हें पाकर आहिल बेहद खुश नजर आया।
26
मामा सलमान खान ने जैसे ही फल तोड़कर दिए भांजे ाहिल का चेहरा खिल उठा।
36
भांजे आहिल का हाथ थामे खेतों में घूम रहे सलमान खान।
46
सलमान खान ने आहिल को फल तोड़कर भी दिए।
56
आहिल शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा का बड़ा बेटा है।
66
सलमान घर में टाइम पास करने के लिए पेटिंग करते हुए।
Latest Videos