- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सना खान समेत इन एक्ट्रेस को रास नहीं आई ग्लैमर की दुनिया, इस बड़ी वजह से छोड़ दी इंडस्ट्री
सना खान समेत इन एक्ट्रेस को रास नहीं आई ग्लैमर की दुनिया, इस बड़ी वजह से छोड़ दी इंडस्ट्री
मुंबई. एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार के लिए ग्लैमरस इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। सना फिल्म 'धन धना धन गोल', 'जय हो','वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7', 'खतरों के खिलाड़ी', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'एंटरटेनमेंट की रात' में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में गुजरात के सूरत में मौलाना अनस मुफ्ती से शादी की है। ऐसे में उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अध्यात्म और धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

ममता कुलकर्णी
90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है। ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था। नामी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने ममता कुलकर्णी को अपनी फिल्म में लेने की इच्छा जाहिर की और यहीं से एक्ट्रेस के स्टारडम का नया रास्ता शुरू हुआ। लेकिन, उन्होंने सालों के बाद ही शोहरत और स्टारडम को त्यागकर अध्यात्म में खुद को झोंक दिया। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी जोड़ा गया। इतना ही नहीं ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है। बताया जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली। कहा जाता है कि तस्करी में पकड़े जाने के बाद विक्की जेल चला गया और एक्ट्रेस भक्ति में डूब गईं। उन्होंने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन' नाम की एक किताब लिखी।
जायरा वसीम
'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपनी एक्टिंग से सभी को कायल कर दिया लेकिन, जल्द ही जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उन्होंने 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक' फिल्म में काम किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जायरा ने लिखा था कि 'वो अब धर्म के प्रचार पर पूरा ध्यान लगाएंगी। उनके इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे।'
सोफिया हयात
बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं सोफिया हयात ने कई फिल्मों में भी काम किया है। सोफिया अब फिल्मी दुनिया से किनारा कर चुकी हैं। वो खुद को नन बताती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नन के तौर पर कई फोटोज शेयर की है।
अनु अग्रवाल
फिल्म 'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब वो एक दुर्घटना की शिकार हो गई थीं। उस हादसे के बाद वो करीब एक महीने तक कोमा में थीं। जब अनु ठीक हुईं तो उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुनने का फैसला किया। अब अनु योगा करती हैं और आध्यात्मिक जिंदगी जीती हैं।
बरखा मदान
बरखा मदान साल 1994 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। साल 2012 में उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया और वो बोद्ध धर्म की नन बन गईं। बरखा मदान को बौद्ध धर्म ने काफी प्रभावित किया था। तब से वो नन के तौर पर जिंदगी जी रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।