- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- किसी के पीछे चाकू लेकर दौड़े तो किसी को कहा घमंडी, जब संजय दत्त ने इन सेलेब्स से लिया पंगा
किसी के पीछे चाकू लेकर दौड़े तो किसी को कहा घमंडी, जब संजय दत्त ने इन सेलेब्स से लिया पंगा
मुंबई. बॉलीवुड के विवादित स्टार्स में से एक संजय दत्त (Sanjay Dutt) 62 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 जुलाई, 1959 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय दत्त किसी ने किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। ड्रग्स, नशा, जेल और अपनी अदाकारी के सुर्खियों में रहने वाले संजय दत्त के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां कई सारे दोस्त है वहीं उनके दुश्मनों की भी कमी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने जिन लोगों के साथ स्क्रीन शेयर की उन्हीं से पंगा कर बैठे थे। इनमें आमिर खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित से लेकर पद्मिनी कोल्हापुरे और माधुरी दीक्षित तक का नाम शामिल है। नीचे पढ़े आखिर संजय दत्त किसके पीछे चाकू लेकर दौड़े थे और कौन सा शख्स उनको घमंडी लगता है...

गुजरे जमाने के स्टार्स सुनील दत्त और नरगिस के घर पैदा हुए संजय दत्त का बचपन बेहद लाड-प्यार में गुजरा। उनके घर कभी पैसों की कमी नहीं रही। वे जिस चीज की भी ख्वाहिश करते थे उन्हें मिल जाती है। खबरों की मानें तो इसी वजह से वे बिगड़ भी गए थे।
एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त ने एक इवेंट में सलमान खान को घमंडी बता दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। हालांकि, दोनों मीडिया के सामने यही कहते रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। बता दें कि दोनों लंबे समय से किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं।
एक-साथ कई हिट फिल्में देने वाले गोविंदा और संजय दत्त के बीच भी रिश्ते अच्छे नहीं है। एक विवादित टेप के बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। कुछ साल पहले अंडरवर्ल्ड छोटा शकील और संजय दत्त का एक ऑडियो लीक हुआ था, जिसमें संजय, गोविंदा को गाली देते हुए बात कर रहे थे।
बता दें कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के पीछे चाकू लेकर दौड़ पड़े थे। इस हादसे के बाद पिता सुनील दत्त ने बेटे को उन्हें रिहब सेंटर भेज दिया था। संजय को नशे की लत लग चुकी थी।
आमिर खान के साथ संजय दत्त के रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत तक नहीं होती है। लेकिन दुश्मनी के बाद में भी दोनों ने फिल्म पीके में साथ ने काम किया। इस फिल्एम में काम करने की वजह विधु विनोद चोपड़ा थे क्योंकि चोपड़ा, संजय दत्त के करीबी हैं।
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच अफेयर को कौन नहीं जानता। एक वक्त था जब यह खबर भी सामने आई थी कि दोनों शादी करने वाले है। लेकिन इसी बीच संजय का मुंबई बम ब्लास्ट में आ गया। संजय को टाडा के तहत जेल हो गई और माधुरी ने उनसे हमेशा के लिए दूरी बना ली। इतना ही नहीं माधुरी ने संजय के सात फिल्में तक करने से मना कर दिया। संजय को यह बात बुरी लगी और उन्होंने फिर कभी माधुरी के साथ काम नहीं किया।
यह तो सभी जानते हैं कि संजय दत्त के कईयों के साथ अफेयर रहे हैं। इन्हीं में से एक है उनकी डेब्यू फिल्म की हीरोइन टीना मुनीम। लेकिन जब टीना, संजय को छोड़ राजेश खन्ना के पास चल गई तो वे यह बर्दाश्त नहीं कर सके। गुस्से में संजय, राजेश खन्ना को मारने फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे।
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे केजीएफ 2, पृथ्वीराज, शमशेरा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मुन्नाभाई 3 में नजर आएंगे। इनमें से ज्यादातर फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।