- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अस्पताल के बाहर पत्नी का हाथ थामे दिखे संजय दत्त, पति की चिंता में परेशान नजर आईं मान्यता
अस्पताल के बाहर पत्नी का हाथ थामे दिखे संजय दत्त, पति की चिंता में परेशान नजर आईं मान्यता
- FB
- TW
- Linkdin
अस्पताल से बाहर निकलते हुए संजय दत्त पत्नी मान्यता का हाथ थामे नजर आए। वहीं, पति की तबीयत को लेकर चिंतित मान्यता के चेहरे पर मायूसी साफतौर पर झलक रही थी।
संजय दत्त ने नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था, जबकि पत्नी मान्यता पिंक कलर के सूट में नजर आईं। इस दौरान संजय दत्त पत्नी मान्यता को कुछ समझाते नजर आए। संजय दत्त के साथ उनकी बहनें प्रिया और नम्रता भी थीं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।
संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने संजू को हिम्मत बंधाते हुए कहा था, अब एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा संजू।
परेश ने लिखा था, भाई- हमने सोचा था अम्यूजमेंट पार्क को ढंक दिया है तो यह अब बंद हो गया होगा। पर मुझे लगता है कि हमने अभी तक उसे बंद नहीं किया था। तो फिर एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा। अब एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है। ये लड़ाई भी तुम्हें जीतनी होगी। हम जानते हैं कि तुम बहादुर हो, तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर, लव यू ब्रदर।
संजय दत्त की पत्नी मान्यता उनकी बीमारी को लेकर परेशान हैं। हालांकि उन्हें पूरा भरोसा है कि संजय जल्द ठीक हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर मान्यता ने लिखा था- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजय के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ की है। इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें दुआओं की जरूरत है।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।