- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से जब संजय दत्त ने लिया शादी करने फैसला तो विरोध में खड़ी हो गई थी बहनें
B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से जब संजय दत्त ने लिया शादी करने फैसला तो विरोध में खड़ी हो गई थी बहनें
मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) 43 साल की हो गई हैं। 22 जुलाई, 1978 को मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख यानी मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। संजय दत्त ने मान्यता से तीसरा शादी की थी। हालांकि, जब संजय दत्त ने बी ग्रेड फिल्मों में कम करने वाली दिलनवाज से शादी करने का फैसला लिया था तो उनकी बहनें नम्रता और प्रिया दत्त इसके खिलाफ थी। दोनों बहनें नहीं चाहती थी कि संजय खुद से 20 साल छोटी दिलनावज से शादी करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, संजय ने शादी की और खुशी के इस मौके पर उनकी बहनें शामिल नहीं हुई थी। भाई की शादी के वक्त प्रिया दत्त ने कहा था कि मुझे तो उनकी शादी का पता भी नहीं है। मान्यता दत्त के मुताबिक- शादी के कुछ समय बाद तक संजय की बहनें नम्रता और प्रिया दत्त ने मुझे अपनाया नहीं। नीचे पढ़े आखिर कैसे सुधरे मान्यता दत्त और उनकी ननदों के बीच रिश्ते...

मान्यता ने बताया था कि संजय जानते थे कि मैंने उनसे रिश्ता बनाने की कितनी कोशिश की हैं, लेकिन इससे ज्यादा मैं भी कुछ नहीं कर सकती और संजय भी मुझे इसके लिए जबरदस्ती भी नहीं करते हैं। हालांकि, बाद में सबकुछ ठीक हो गया।
मान्यता ने फिल्म गंगाजल में आइटम सॉन्ग किया था। फिल्मों में सफल न होने के कारण उन्हें बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा।
मान्यता ने बॉलीवुड में खूब संघर्ष किया है। कई फिल्मों में आइटम नंबर तक किए हैं। वे लवर्स लाइक अस नामक एक सी ग्रेड फिल्म में काम कर चुकी हैं। लेकिन फिल्मों में उन्हें सफलता नहीं मिला। संजय दत्त से शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी और घर संभालना शुरू किया। वे संजय के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं।
बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 43 साल है, जबकि संजय दत्त 63 साल के हैं। दोनों की उम्र में 20 साल का फर्क है। शादी से पहले मान्यता कई बार संजय के घर जातीं और उन्हें अपने हाथों से खाना बनाकर खिलातीं थीं।
मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस वक्त संजय का अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक हुआ था। उन नाम इस वक्त पाकिस्तानी मॉडल नाडिया के साथ जुड़ा था।
डेटिंग के दौरान संजय दत्त ने मान्यता की बी ग्रेड फिल्म लव लाइक के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीदे थे। 2006 में पहली बार एक अवार्ड फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया। इसी दौरान खबर आने लगी कि संजय 20 साल छोटी मान्यता को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि संजय दत्त वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन शादी करना चाहते थे। हालांकि यह बसंत पंचमी को हुई। संजय और मान्यता ने शादी से पहले करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इनकी शादी में बॉलीवुड से उनके दोस्त सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी खास तौर पर शामिल हुए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।