- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दो एक्ट्रेस से अफेयर के बाद इन्हें दिल दे बैठे अनिल कपूर के भाई, बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी
दो एक्ट्रेस से अफेयर के बाद इन्हें दिल दे बैठे अनिल कपूर के भाई, बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी
| Published : Oct 17 2019, 12:40 PM IST / Updated: Oct 17 2019, 02:11 PM IST
दो एक्ट्रेस से अफेयर के बाद इन्हें दिल दे बैठे अनिल कपूर के भाई, बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
शादी से पहले संजय का इन एक्ट्रेसेस से था अफेयर... महीप से शादी करने से पहले संजय का एक्ट्रेस तब्बू और सुष्मिता सेन से अफेयर रहा था। 1995 में आई फिल्म 'प्रेम' में तब्बू, संजय की हीरोइन थी। फिल्म तो फ्लॉप रही थी, लेकिन दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। संजय ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू खुद कन्फेस किया था कि तब्बू पर उन्हें क्रश था। कहा जाता है कि संजय को लंबी औरतें पसंद थी। तब्बू के बाद उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा। फिल्म 'सिर्फ तुम' की शूटिंग के दौरान संजय को सुष्मिता सेन से प्यार हो गया था। कुछ समय डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए। सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद संजय की मुलाकात महीप से हुई, जो अब उनकी वाइफ हैं।
26
महीप की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे संजय: एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया था कि महीप से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उन्होंने जैसे ही महीप को देखा तो वो उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर फिदा हो गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। संजय के दो बच्चे बेटी शनाया (17) और बेटा जहान (14) हैं।
36
फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएट हैं महीप : महीप ने ऑस्ट्रेलिया से फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ साल मुंबई के डायमंड इंस्टिट्यूट में फॉर्मल ट्रेनिंग की। यहां उन्होंने ज्वेलरी स्केचिंग, डिजाइनिंग, के अलावा महंगे स्टोन्स और जेम्स का काम भी सीखा है।
46
शाहरुख की वाइफ से फराह तक हैं महीप की क्लाइंट : आज के दौर में शाहरुख की वाइफ गौरी खान, कोरियोग्राफर फराह खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, मान्यता दत्त, कृति सेनन, उर्मिला जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी महीप की क्लाइंट हैं। महीप ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की हैं। इनमें फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण, 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए रानी मुखर्जी और 'उमराव जान' के लिए ऐश्वर्या राय की डिजाइनर ज्वैलरी शामिल है।
56
सलमान की बहन की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन कर चुकीं : महीप कपूर ने सलमान की बहन अर्पिता खान की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अर्पिता की शादी में खान फैमिली की सभी महिलाओं की ज्वैलरी डिजाइन की थी। अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी की। आयुष की फिल्म 'लवयात्री' हाल ही में लॉन्च हुई है।
66
बेटी शनाया और पत्नी महीप कपूर के साथ संजय कपूर।