- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादीशुदा और दो बच्चों के पिता से निकाह करने जिद्द कर बैठी थी एक्ट्रेस, घरवाले नहीं मानें तो उठाया ये कदम
शादीशुदा और दो बच्चों के पिता से निकाह करने जिद्द कर बैठी थी एक्ट्रेस, घरवाले नहीं मानें तो उठाया ये कदम
- FB
- TW
- Linkdin
शबाना जितनी अपनी एक्टिंग और फिल्मों के लिए जानी जाती है उतनी ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। आपको बता दें कि उन्होंने शादीशुदा और दो बच्चों के पिता जावेद अख्तर से शादी की है।
शबाना के घरवाले नहीं चाहते थे कि वे किसी शादीशुदा आदमी से शादी करें लेकिन उन्होंने घरवालों की एक नहीं सुनी और जावेद की दूसरी पत्नी बन बैठी।
जावेद 70 के दशक में शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे। उन्हें अपनी लिखी हुई कविताएं दिखाते थे और सलाह लिया करते थे। इस दौरान जावेद और शबाना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
इस बीच शबाना को लेकर जावेद और हनी के रिश्ते में दरार आने लगी। दोनों के बीच आए दिन खूब खटपट होने लगी। रोज-रोज घर में झगड़े होते देख हनी ने एक दिन जावेद को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी। उन्होंने जावेद से कहा कि वह शबाना के पास जाएं और बच्चों की चिंता ना करें। तब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
हालांकि, शबाना के पिता कैफी आजमी इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्हें लगता था कि शबाना की वजह से जावेद और हनी के बीच दरार आई है। वह नहीं चाहते थे कि शबाना एक ऐसी व्यक्ति से शादी करें जो पहले से शादीशुदा है। बाद में शबाना ने पिता को भरोसा दिलाया कि जावेद की शादी उनकी वजह से नहीं टूटी है। तब जाकर वे मानें और दोनों की शादी को मंजूरी दे दी।
शबाना ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी कि वे कई साल बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रहे शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रही हैं। उनका ब्रेकअप भी आपसी सहमति से हुआ था। शबाना ने यह भी कहा था कि जब उनका ब्रेकअप हो गया, तब भी उन्होंने शेखर के साथ एक फिल्म की। इसके डायरेक्टर शेखर थे और उनकी पत्नी मेधा उन्हें असिस्ट कर रही थीं।
2004 में एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने यह माना था कि उन्हें शशि कपूर पर क्रश था। उन्होंने बताया था- शशि और उनकी पत्नी जेनिफर हमारे फैमिली फ्रेंड थे। पृथ्वीराज कपूर मेरे पेरेंट्स के बगल में रहते थे और हर रविवार जब शशि पापा से मिलने आते तो मैं उनके साइन के लिए एक फोटो खरीद लेती थी। जब मैं फकीरा के लिए उनके साथ सिलेक्ट हुई तो घबराई हुई थी। वे बहुत बड़े हीरो थे।
शबाना ने शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकबर एंथोनी, चोर सिपाही, एक ही रास्ता, परवरिश, स्वामी, देवता, स्वर्ग नर्क, अमरदीप, हम पांच, ज्वालामुखी, एक ही भूल, सिवर्ग, रास्ते प्यार के, अवतार, लहू के दो रंग, मंडी, मासूम, जज्बा, नीरजा जैसी कई फिल्मों में काम किया है।