- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब फैन ने शाहरुख से फिल्में फ्लॉप होने पर किया सवाल तो ऐसा था 'किंग खान' का जवाब
जब फैन ने शाहरुख से फिल्में फ्लॉप होने पर किया सवाल तो ऐसा था 'किंग खान' का जवाब
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का करियर इन दिनों डामाडोल लग रहा है। एक साल से उनकी एक भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है और ना ही उन्होंने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की है। ऐसे में हाल ही में शाहरुख ने ट्विटर पर फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा था, जिसके बाद फैंस ने कई सवाल पूछे और उन्हें उसका जवाब भी मिला। Bas aap Dua mein yaad rakhna. https://t.co/YRYfCjR67K— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
16

इस दौरान शाहरुख से एक यूजर ने उनकी फिल्मों को लेकर सवाल किया, 'सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कैसा लग रहा है जवाब जरूर देना।' शाहरुख ने इसका शानदार जवाब दिया। उन्होंने एक फिल्म का डायलॉग मारते हुए ट्विटर पर लिखा, 'बस दुआ में याद रखना।'
26
शाहरुख के इस जवाब पर कई फैंस सहमत तो कई असहमत दिखे। किंग खान के जवाब पर कई फैंस का रिएक्शन था कि वो इस सवाल का जवाब देने से भाग रहे हैं या फिर उन्होंने इसे टाल दिया।
36
इसके अलावा शाहरुख खान के एक फैन ने ट्विटर पर उनसे सवाल करते हुए कहा, 'सर, आपके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई अफवाहें आ रही हैं... आप खुद ही इसकी घोषणा कर दीजिए।' इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'मैं ही घोषणा करूंगा और कौन करेगा मेरे भाई।'
46
वहीं, एक फैन ने शाहरुख से 'मन्नत' में किराए से घर लेने के कीमत तक पूछ ली थी तो इसका जवाब भी उन्होंने शानदार तरीके से दिया था। शाहरुख ने लिखा था, '30 साल की मेहनत से मिलेगा।'
56
बता दें, शाहरुख खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) से थोक में 61 फिल्मों के शीर्षक रजिस्टर्ड करवाए हैं। इन फिल्मों में ज्यादातर फिल्में खुद शाहरुख की ही हैं, और कुछ फिल्में दूसरे कलाकारों पर फिल्माई गई हैं।
66
शाहरुख खान की पिछले एक साल कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। उन्हें आखिरी बार 2018 में 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को देखा गया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
Latest Videos